देश - विदेशबिहार

लंदन में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

एसबीएफ और ब्रीज इन्डिया द्वारा लंदन में प्रायोजित ” आइडियाज फॉर इन्डिया कॉन्फ्रेंस ” को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हमें संविधान में निहित मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में और अधिक सख्ती से काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र, विपक्ष और भारत के भविष्य पर अन्य वरिष्ठ राजनेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया । साथ हीं अनिवासी और प्रवासी भारतीयों के साथ आने वाले वर्षों में भारत के भविष्य पर चर्चा की ।

WhatsApp Image 2022 05 21 at 12.32.17 PM लंदन में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव
कॉन्फ्रेंस में कौंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी , सीपीएम नेता सीताराम येचुरी , पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और राजद प्रवक्ता मनोज झा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य वरिष्ठ राजनेताओं द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया ।

WhatsApp Image 2022 05 21 at 12.32.10 PM लंदन में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष आगामी 22 मई को विश्व प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी में कैम्ब्रिज साउथ एशिया फोरम के तत्वावधान मे आयोजित ” भारत में विपक्ष की राजनीति का भविष्य ” विषय पर आयोजित परिचर्चा को भी सम्बोधित करेंगे ।