बिहार

एसडीओ जयनगर ने जांच में पकड़ी गड़बड़ी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट
मुख्य सचिव के आदेश पर बुधवार को एसडीओ बेबी कुमारी ने पिपराही, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कुमरखत पूर्वी व सीओ निशीथ नंदन ने पथराही पंचायत पहुंचकर योजनाओं की जांच की। इन पदाधिकारियों ने अलग -अलग योजनाओं की धरातलीय जांच की। जांच की परिधि मुख्यरूप से मनरेगा, नजजल, गलीनाली व विद्यालय से जुड़ी थी।
एसडीओ ने पिपराही पंचायत की नलजल योजना में पाइप लिकेज, कमलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की कमी, डुमरियाही विद्यालय के समीप स्थित तालाब में हुए मिट्टी कटाव से स्कूल पर बने खतरे जैसी गड़बड़ी देखी। मुखिया को आवश्यक निर्देश दिये गये।
पथराही पंचायत में नलजल योजना की स्थिति बदतर देखी गई। पंचायत सचिव के द्वारा नए वार्ड सदस्य को चार्ज नहीं दिलाए जाने के कारण योजना बंद पाई गई। नलजल योजना के बने कमरे में बेड देखा गया। सीओ ने मध्य विद्यालय में भोजनकर एमडीएम की गुणवत्ता परखी। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कुमरखत पश्चिमी पंचायत पहुंचकर योजनाओं की जांच की। साधारण गड़बड़ी देखी गई। जांच संतोषजनक रही।