बिहार

नियोजन मेला में मंत्री के सामने राजनगर को पर्यटक क्षेत्र घोषित कराने की मांग रखें

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

प्रदीप कुमार नायक
मधुबनी में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का उदघाटन माननीय मंत्री जीवेश कुमार श्रम संसाधन विभाग ( बिहार सरकार ) के द्वारा वाटसन हाई स्कूल के मैदान में किया गया।मंत्री ने आये हुए बेरोजगार युवाओं, युवतियों और लोगों से सीधा संवाद के जरिये रोजगार को लेकर लोगों के बातों को सुना और उन्होंने आश्वासन दिया कि हम जिले में बेरोजगारी को मिटाने का काम करेंगे।
इसी संवाद कार्यक्रम में स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े ,प्रदीप कुमार नायक ने मंत्री पर सवाल करते हुए कहाँ कि मधुबनी जिले के राजनगर पर्यटक क्षेत्र बनने की पूरा पराकाष्ठा को अपनाता है।राजनगर के राज पैलेस में बेहतरीन माँ काली,माँ दुर्गा,कामख्या, गिरजा,राधा कृष्णा मंदिर के अलावे नौ लखा मंदिर,विशाल कॉलेज मौजूद हैं।यदि इसे पर्यटक क्षेत्र घोषित कर दिया जाय तो हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता हैं।

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि विदेशों में नौकरी के लिए इच्छुक लोगों को वहां जाने में परेशानी ना हो और विदेशों में नौकरी की जानकारी यहां के लोगों को मिले इसकी जानकारी लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचेगी | लाखों युवाओं के बीच रोजगार का सृजन पहली प्राथमिकता होगी ।साथ ही उन्होंने मंच से लोगों को कहा कि सरकारी नौकरी के भरोसे नहीं अपने अंदर का एंटरप्रेन्योर और उद्यमिता का विकास करें और खुद को भी और औरों को भी रोजगार से लैस करें |

मंत्री ने कहा कि 100 बेड का अस्पताल की योजना है जो निकट भविष्य में पूरी कर ली जाएगी ।

रोजगार मेले में आये युवाओं से संवाद व सुझाव लेने के क्रम में नरेश कुमार यादव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र तकनिकी शिक्षा ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंच सके | जिससे कि युवा आधुनिक कृषि के तकनीक को अपना सपना को साकार करें | साहरघाट के छात्र बजरंग यादव ने कहा कि मिनिमम वेज, न्यूनतम मजदूरी की मानक तय की जाय जिससे की युवाओं को जीवन यापन करने में कठनाई का सामना नहीं करना पड़े |
वहीं राहुल ने कहा कि आईटी सेक्टर कंपनी की स्टॉल नहीं है लिहाजा, भविष्य में होने वाली मेला में आईटी सेक्टर कंपनी युवाओं को रोजगार देने के लिए जरूर आएं | वही कॉलेज की छात्रा ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े लोगों के लिए रोजगार का अवसर मिले | वही कुछ युवाओं ने कहा कि मधुबनी बिहार से पलायन ना हो लोगों को यही रोजगार मिले साथ ही साथ लोग नौकरी सृजन करें ताकि लोगों को रोजगार मिले |
नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुझे काफी हर्ष हो रहा है कि इससे चिल्लाती हुई तिलमिला की धूप में मंत्री और छात्र के बीच में सीधा संवाद हो रहा है सुझाव लिए जा रहे हैं जिससे वह आगे चलकर एक रणनीति तैयार कर सकेंगे और युवाओं के भविष्य को संवारने में सार्थकता
रहेगी | वही श्रम संसाधन मंत्री के बीच में विधायक ने ईएसआई हॉस्पिटल का नींव रखने को आग्रह किया जिसमें कम से कम 100 बेड
हो | मौके पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर युवाओं से आत्मनिर्भर होने की बात कही और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ हर छात्र ले रहे हैं जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो रहा है | विस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ठाकुर ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार है दिल की तमन्ना मालूम हो कि बिजली सड़क किसानों को आम लोगों को काफी सुविधा हुई है बेरोजगार कर सके हैं जिससे परिवार और खुद के हालात को बेहतर बनाने में संलग्न है |मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा कि डिग्री लेकर घर में बैठने से अच्छा है, कि कुछ काम कर ले और अनुभव प्राप्त प्राप्त कर लें | भले ही रोजगार के दरमियान पैसे कब मिले लेकिन अनुभव आने से आपको बेहतर कल होगा | इस मौके पर उन्होंने भी खुशी जताई कि मधुबनी जिले में ईएसआई अस्पताल होगा | जिसमें शॉप बेड होंगी जिससे यहां के लोग सुविधा को भोग सकते हैं
वही सोनाली प्रिया ने कहा कि मेले में आकर हमने बहुत कुछ नया पाया की लाइफ में कुछ एक चीज करने के लिए प्राप्त करने के लिए हमें लगातार कंपटीशन में आगे आना होता है | संघर्ष करना होता है | तभी जाकर एक बेहतर नौकरी मिल सकती है दूसरी ओर उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा यह सुझाव व संवाद स्थापित किया जाना वाकई में बहुत ही लाभप्रद है |
खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने मेले में आए युवाओं को प्रोत्साहन दी तथा कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर आप देश के बेहतर भविष्य हो सकते हैं | सकारात्मक तथ्यों को परखते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाएं और अपने अभिभावक व ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करें | वैसे श्रम संसाधन विभाग युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है | रोजगार सृजन करता रहा है, जिससे कि शिक्षित युवाओं में आशाओं की किरण चमकती रहेगी |
वही सोनाली प्रिया ने कहा कि मेले में आकर हमने बहुत कुछ नया पाया की लाइफ में कुछ एक चीज करने के लिए प्राप्त करने के लिए हमें लगातार कंपटीशन में आगे आना होता है | संघर्ष करना होता है | तभी जाकर एक बेहतर नौकरी मिल सकती है दूसरी ओर उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा यह सुझाव व संवाद स्थापित किया जाना वाकई में बहुत ही लाभप्रद है |

मौके पर उप निदेशक अजीत कुमार सिन्हा सहायक निदेशक अश्विनी पराशर जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद, राहुल कुमार सहित श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजन के कई कर्मी मौजूद थे |