बिहार

जातीय जनगणना का मामला एक बार फिर तुल पकरने लगा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना /जातीय जनगणना का मामला एक बार फिर तुल पकरने लगा है।  पटना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना पर जवाब माँगा है। उन्होंने कहा की वे क्लियर बताए की जातीय जनगणना कराएंगे या नहीं। दरअसल,जातीय जनगणना को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी राजनीतिक दलों का एक प्रधिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिला था। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे। बीजेपी के भी प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस पर गंभीरता दिखाई थी। कहा था की इस पर विचार करेंगे। इसके पहले राजनीतिक दलों की ओर से नीतीश कुमार ने पत्र भी लिखा था। जातीय जनगणना की मांग पर 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की मुलाकात हुई थी। लेकिन आज 5 सितम्बर है। दो हफ्ते बीतने को है लेकिन अब तक प्रधानमंत्री जी की ओर से कोई जवाब नही आया। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई दफा कह चुके है की उन्हें भी प्रधानमंत्री जी के जवाब का इंतज़ार है। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पत्रकारों से बात करते ही कहा की जातीय जनगणना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पष्ट करे की जनगणना होगी या नहीं। उन्होंने कहा की इसे लेकर राजद के तरफ से फिर से पत्र लिखा जाएगा। पार्टी आंदोलन करेगी। देश में मुहीम चलाया जाएगा।उन्होंने फिर दोहराया की जातीय जनगणना बहुत जरुरी है।