बिहार

पंच वर्षी में अभीतक कुल तीन पंचायत समिति की लदनियां में सामान्य बैठक लेकर उप प्रमुख ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / बीडीओ सह बीपीआरओ लदनियां अखिलेश्वर कुमार द्वारा पंचायत अधिनियम धज्जियां उड़ाकर करीब आठ माह पर पंचायत समिति सामान्य बैठक होने की बात सामने आया है। जिससे पंचायत समिति सदस्यों में भारी असंतोष व्याप्त है।
बतादें इस पंच वर्षी में अभीतक कुल तीन पंचायत समिति की सामान्य आहूत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत अधिनियम धज्जियां उड़ाकर कुल तीन पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई है।
लदनियां प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की पहली सामान्य बैठक 31 जनवरी 022, दूसरी सामान्य बैठक 19 सितंबर 022 एवं तीसरी सामान्य बैठक 29 मई 023 को बुलाई गई है।
इधर उपप्रमुख विनीता देवी अगुआई में कोरम के अभाव में बीडीओ सह बीपीआरओ द्वारा 29 मई 023 को आयोजित पंस की सामान्य बैठक स्थगित कर दिया ।
जब कि बीडीओ सह बीपीआरओ अखिलेश्वर कुमार ने पंस की विधिवत होने का दावा किया है।

बिडंबना है कि बीडीओ सह प्रभारी बीपीआरओ अखिलेश्वर कुमार ने अभीतक पंचायत समिति की दो सामान्य बैठक आठ माह पर बुलाया है। पंचायती अधिनियम के अनुसार तीन माह के अंदर पंचायत समिति की सामान्य बैठक बुलाने की बात कही गई है।
अब जांच से ही असलियत सामने आयगा बीडीओ सह बीपीआरओ अखिलेश्वर कुमार को पंचायत अधिनियम उल्लंघन कर करीब आठ माह के पंचायत समिति की सामान्य बैठक आहूत करने के पीछे क्या उद्देश्य है।
अब देखना है कि डीएम मधुबनी सहित अन्य पदाधिकारी इस मामले को किस रूप में लेता है।