बड़ी खबरे

राजनीति को अपराधियों से दूर रखने के वादे हवा हवाईलई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

जिम्मेदारी से अपना पल्ला क्यों झाड़ लेते।कुछ तो कहेंगे लोग,लोगो का काम हैं कहना।

राजनीति के अपराधीकरण को लेकर देश में सभी पार्टियां चिंता जाहिर करने में सबसे आगे रहती हैं!लेकिन जब इस समस्या को दूर करने में अपनी भागीदारी का मौका आता है । तब अमूमन सभी दल इस जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं!यह बेवजह नहीं है कि इस समस्या को लेकर चिंता तो लंबे समय से जताई जाती रही है मगर कोई सुधार होने के बजाय इसमें बढ़ोतरी ही होती जा रही है! उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के नतीजों का ताजा आंकड़ा यह बताने के लिए काफी है कि राजनीति को अपराधियों से दूर रखने का वादा करने वाली लगभग सभी पार्टियों ने इस मसले पर सिर्फ हवा हवाई बातें ही कीं ज्यादातर मुख्य पार्टियों ने आपराधिक छवि या पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट दिया और उनके जीत कर विधानसभा में पहुंचने के रास्ते तैयार किए।इसमें हाल के चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी से लेकर नतीजों में दूसरे स्थान पर रहने वाली समाजवादी पार्टी तक शामिल हैं!सवाल है कि चुनाव प्रचार में जनता के सामने राजनीति में अपराधियों को ठिकाने लगाने के वादे करते हुए क्या पार्टियां महज ऐसा बोलने का बस दिखावा करती हैं? चुनाव सुधारों को लेकर काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म यानी एडीआर ने अपने ताजा अध्ययन में बताया है ।

उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद जितने प्रतिनिधि जीत कर विधान सभा में पहुंचे उनमें से आधे से ज्यादा यानी इक्यावन फीसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं।कुल चार सौ तीन विधायकों में से दो सौ पांच पर किसी न किसी अपराध में शामिल होने के मुकदमे दर्ज हैं।

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और बेनकाब अपराधी समाचार MZN से जुड़ने के लिए क्लिक करें ??

https://kutumbapp.page.link/kxji4ocdJbkTHi9j7