बिहार

मधुबनी की लदनियां-बाबूवरही टूलेन सड़क के निर्माण की गति धीमी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /टूलेन सड़क का दर्जा प्राप्त लदनियां-बाबूवरही सड़क के निर्माण की गति धीमी है। दो वर्ष से इसका निर्माण दो एजेंसियों के द्वारा चल रहा है। लदनियां से सलखनियां व सलखनियां से बाबूवरही तक की इस सड़क का निर्माण क्रमश: पीडब्ल्यूडी व पीएम सड़क योजना के तहत चल रहा है। दोनों एजेंसियों ने जीर्णता की स्थिति को प्राप्त इस सड़क का निर्माण अपने-अपने हिसाब से दो वर्ष पूर्व में शुरू किया, जो प्रगति पर नहीं है। कहींं-कहीं मात्र वन लेन की ढलाई कर छोड़ दिया गया है। कहीं ढलाई लंबित है, तो कहीं कालीकरण। मात्र वनलेन की ढलाई होने के कारण रात में गिरने से कई लोगों की हड्डियां टूट गई हैं।

योजनाओं को पूर्ण करने की निर्धारित समयसीमा समाप्त हो चुकी है। सड़कों की इन समस्याओं को लेकर नेता विष्णुदेव भंडारी ने सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।