बिहार

बोचहां के परिणाम से नीतीश जी काफी खुश हैं जबकि यह अहंकार और सरकार की हार है: तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना /बोचहां चुनाव परिणाम के बाद आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव नई दिल्ली से पटना पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। और गुलाब के फूलो का माला तथा पंखुड़िया से स्वागत किया गया ।
स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए ।
बोचहां विधानसभा सीट पर मिली जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जीत जनता की है। इस जीत के लिए बोचहां की जनता को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि इस जीत से बीजेपी और उनके साथी संबंधियों को जनता ने तमाचा जडा है।
श्री तेजस्वी यादव ने इस प्रचंड जीत को मुद्दे की जीत बताया। जहां लोग महंगाई और बेरोजगारी कारण डबल इंजन सरकार से तंग आ चुके है। इस परिणाम से नीतीश जी काफी खुश हैं लेकिन यह अहंकार की भी हार है, जिस प्रकार एकमत होकर ए टू जेड के लोगों ने गोलबंदी के साथ राजद के प्रत्याशी अमर पासवान को वोट दिया उससे उनकी जीत हुई।
इन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने सरकार को डंडा मारने का काम किया है ,सबक सिखाने का काम किया है। थाना, ब्लॉक में जाकर देखिए जल्दी काम ही नहीं होता। लोग इस सरकार से ऊब चुके है। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिहार की जनता ने राजद पर भरोसा जताया है। यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है इस पर हम लोगों को काम करना है सबकों सम्मान और सबकों अधिकार देने का काम करेगें।
IMG 20220417 WA0097 बोचहां के परिणाम से नीतीश जी काफी खुश हैं जबकि यह अहंकार और सरकार की हार है: तेजस्वी प्रसाद यादवसाथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस जीत से तो सबसे ज्यादा खुशी नीतीश जी को है। जिस तरीके से तमाम ताकतों का इस्तेमाल एनडीए के द्वारा के बाद भी हम लोग वहां से 36 हजार से ज्यादा अंतराल से उस चुनाव को जीते हैं यह बताता है कि जनता ने हमारे ऊपर विश्वास किया है और मुद्दों की राजनीति को लोगों ने पसंद किया है इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता एजाज़ अहमद, शक्ति सिंह यादव ,सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ,दीनानाथ सिंह यादव ,संगठन महासचिव राजेश यादव ,महासचिव मदन शर्मा, बल्ली यादव ,इंजीनियर अशोक यादव, श्रीमती मधु मंजरी, भाई अरुण कुमार ,विनोद यादव, राजेश पाल, निर्भय अंबेडकर, डॉ उर्मिला ठाकुर, महताब आलम, कृष्णा ठाकुर जेम्स यादव, आनंदी यादव,सतीश चन्द्रवंशी ,अरुण यादव, रामराज,मनोज यादव, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।