बड़ी खबरेबिहार

बेतिया – सूरज हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद। 2. 107, 110 एवं पीएमएलए की कार्रवाई में लाएं तेजी : पुलिस अधीक्षक।। 3 . एसडीएम ने अनुमण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

[मंजय लाल सत्यम की रिपोर्ट

बेतिया  / विगत दिनों लौरिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक सुरज कुमार की हत्या कर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित गायब कर दिया गया। इस संबंध में लौरिया थाना कांड सं0- 326 / 21 , दिनांक 30 दिसंबर 2021 धारा 302 / 201 / 34 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जिसके अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्भेदन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज कुंदन कुमार एवं तकनीकी शाखा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में दिनांक 06 जनवरी 2022 को लौरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मझरिया निवासी प्रदीप शर्मा एवं अरविन्द मिश्र दोनों पिता हरेन्द्र मिश्र को 01 लोडेड देशी कट्टा , 01 जिन्दा कारतूस, हत्या में प्रयुक्त 01 लोहे का दाव , घटना में प्रयुक्त 01 बाइक, 02 मोबाईल , 2400 कुणाल मार्क का ईट ट्रॉली सहित एवं घटना में प्रयुक्त लाल रंग का 02 जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में लौरिया थाना कांड सं 06 / 2022 , दिनांक 06 जनवरी 2022 धारा 25 (1 बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार हत्यारोपी की स्वीकारोक्ति के आधार हत्या की घटना में संलिप्त अन्य दो आरोपी विनोद राम , उम्र 47 वर्ष, पिता रामधारी राम नया बस्ती, मंगुराहा थाना- लौरिया व राजन दास, उम्र 22 वर्ष पिता सुरेश दास थाना बानुछापर दोनों जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया को घटना में प्रयुक्त 01 बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस की छापामारी दल में कुन्दन कुमार एसडीपीओ नकरटियागंज, रामाश्रय यादव पुलिस निरीक्षक शिकारपुर अंचल, एसआई विनोद कुमार थानाध्यक्ष लौरिया थाना, एसआई उदय कुमार थानाध्यक्ष साठी थाना, एसआई सज्जाद गद्वी थानाध्यक्ष शनिचरी ओपी, एसआई खालिद अख्तर प्रभारी तकनीकी शाखा बेतिया, एसआई राजीव कुमार रजक तकनीकी शाखा बेतिया, एसआई अरविन्द्र कुमार तकनीकी शाखा, सिपाही राकेश कुमार , बब्लू कुमार, हितेश कुमार, राज कुमार, श्रीकान्त निराला तकनीकी शाखा, बेतिया एवं लौरिया थाना सशस्त्र बल
[1/7, 7:50 PM] Chmparn,, mnje, riportr: मद्य निषेध को लेकर लगातार चलायें छापेमारी अभियान : जिलाधिकारी।

 

2. 107, 110 एवं पीएमएलए की कार्रवाई में लाएं तेजी : पुलिस अधीक्षक

IMG 20220107 WA0146 बेतिया - सूरज हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद। 2. 107, 110 एवं पीएमएलए की कार्रवाई में लाएं तेजी : पुलिस अधीक्षक।। 3 . एसडीएम ने अनुमण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कियारिवर पेट्रोलिंग के माध्यम से दियारा एवं नदी एरिया में विशेष निगरानी सहित नियमित छापेमारी का निदेश।

जब्त वाहनों की नीलामी में पारदर्शिता बरतने का निदेश, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

बेतिया/ जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में मद्य निषेध को लेकर की जा रही कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि जिले में मद्य निषेध को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। रिवर पेट्रोलिंग के माध्यम से दियारा एवं नदी एरिया में विशेष निगरानी सहित नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाय। इस हेतु सभी आवश्यक संसाधन अपडेट कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, उनके विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि मद्य निषेध से संबंधित जब्त वाहनों की नीलामी में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व के शराब कारोबारियों सहित वर्तमान में इस धंधे से जुड़े व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाय तथा त्वरित कार्रवाई की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि होम्योपैथी दुकानों/प्रतिष्ठानों सहित स्प्रिट पर विशेष निगरानी रखनी है। नियमित रूप से होम्योपैथी दुकानों/प्रतिष्ठानों की जांच की जाय तथा स्प्रिट आदि पर नजर रखी जाय।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी और अधिक मेहनत करें, छापेमारी अभियान में तेजी लाएं और शराब का कारोबार करने वाले, पीने वालों को गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि धारा-107 एवं 110 सहित पीएमएलए की कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है। जिन व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107 एवं 110 के तहत कार्रवाई की गयी है तथा वे अभी भी इस धंधे में लिप्त पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निदेश दिया कि मद्य निषेध को लेकर जब्त वाहनों, भवनों से संबंधित मामलों में राज्यसात करने का प्रस्ताव ससमय भेजा जाय ताकि अग्रतर कार्रवाई करने में विलंब नहीं हो। साथ ही शराब विनिष्टिकरण का कार्य भी ससमय पूर्ण किया जाय।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

3 . एसडीएम ने अनुमण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

IMG 20220107 WA0176 बेतिया - सूरज हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद। 2. 107, 110 एवं पीएमएलए की कार्रवाई में लाएं तेजी : पुलिस अधीक्षक।। 3 . एसडीएम ने अनुमण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण कियाअनुमंडलीय अस्पताल नियंत्रण कक्ष से रोगियों को होगी सुविधा
बेतिया  /पःच: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण अनुमण्डल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने शुक्रवार को किया। इस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने अनुमंडल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोविड 19 से ग्रस्त रोगियों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था का अवलोकन किया। अनुमंडल अस्पताल परिसर में बने आइसोलेशन सेंटर व कक्ष का अवलोकन भी किया। अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं तथा अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर, उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी लिया। एसडीओ श्री कुमार के हवाले से बताया गया है कि कोविड 19 संक्रमित रोगियों की उचित चिकित्सा व देखभाल्य, कोरोना से जुड़े जानकारी को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उसमें लगी एजेंसी कंपनी के बारे में भी पूछताछ किया। संभावित कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में बने आईसोलेशन सेंटर पर मरीजों के इलाज संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गई। रोगी कक्ष में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता, सफाई कार्य को सही समय से पूर्ण कर लेने का निर्देश भी दिया। इसके अतिरिक्त अस्पताल अधीक्षक को निदेशित करते हुए कहा कि रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस की पूर्ण तैयारी और मास्क जाँच व नाईट कर्फ्यू को लेकर पूरी सख्ती से अनुपालन करने को निर्देश दिया। सभी लोग मास्क का उपयोग करे, जिससे कोविड-19 ओमिक्रोन वेरिएंट से निपटा जा सके। इस क्रम में एसडीएम धनंजय कुमार, सीओ राहुल कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार व अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार, उपाधीक्षक डॉ. सुधीर कुमार व अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक उपस्थित रहे।