बिहार

उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित हुए 171 शिक्षक एवं शिक्षाविद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन होटल मैत्रया इन बोरिंग रोड पटना में किया गया। जिसमें शिक्षा,खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 171 प्राचार्य,प्राचार्या,शिक्षकों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों को बिहार विधान परिषद में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षकों के विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

banner 1 उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित हुए 171 शिक्षक एवं शिक्षाविद
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षक ने समाज को हमेशा ही सुधार कर एक नई दिशा दी है। शिक्षक ही हमारे अंदर समाज कल्याण की भावना जागृत करते हैं। प्राचीन भारतीय मान्यताओं के अनुसार शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊंचा माना जाता है क्योंकि शिक्षक ही हमें सही या गलत के मार्ग का चयन करना सीखाते है।

कबीर कहते हैं गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांय बलिहारि गुरु आपनो गोविंद दियो बताय। शिक्षक आम तौर से समाज को बुराई से बचाता है और लोगों को एक सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बनाने का प्रयास करता है। इसलिए हम यह कह सकते है कि शिक्षक अपने शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक होते हैं। शिक्षक समाज के लिए आदर्श होते हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव गौरी शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव द्वारा यह सम्मान समारोह विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वालों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता,डॉ.मणिशंकर प्रसाद,डॉ. कृष्णा सिंह,डॉ शांति कुमारी सिन्हा,डॉ.नीता ठाकुर,डॉ. चंचला कुमारी,डॉ.अरुण दयाल,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,डॉ.मुसर्रत जहाँ,शिव नारायण पाल,विनय कुमार सिंह सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित थे।