क्राइमबिहार

भारत – नेपाल सीमा योगिया गांव से बड़े पैमाने पर दो चक्का एवं चार चक्का वाहन से शराब की तस्करी जारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के भारत – नेपाल सीमा योगिया गांव से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी जारी  सीमा सुरक्षा बल के तैनाती के बावजूद भी होती है शराब की तस्करी ।

लोगों द्वारा बताया गया कि  दिन में भी मोटरसाइकिल पर एक साथ 10 से 15 बाइक से खुलेआम शराब नेपाल से योगिया उत्तरबाड़ी टोल होते हुए N H पार करते हैं।

बिहार में शराब बंदी नीतीश कुमार का फेल होते हुए नजर आ रहा है चाहे जितना भी दम लगा लें लेकिन शराब बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पर रात और दिन में बाइक एवं चार चक्का वाहन से भी शराब डायरेक्ट नेपाल से बिहार लाया जाता है। लेकिन सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति करने में लगा हुआ है।

बता दे की इससे पूर्व भी सीमासुरक्षा बल पदाधिकारी को चार चक्का से कुचल दिया गया था। उस समय से यहां पर शराबियों को मन बढ़ते नजर आ रहे हैं और खुले आम शराब का कारोबार करते हैं।

अब देखना है कि इस गांव में  शराबी को रोकने में प्रशासन सफल होते या नहीं ये तो समय ही बताएंगे।