बिहार

लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 मधुबनी जिला अंतर्गत निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /अरविन्द कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अधिसूचना सं० ECI/PN/23/2024 दिनांक-16.03.2024 के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु घोषणा के साथ ही आज दिनांक-16/03/2024 से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। मधुबनी जिला अंतर्गत कुल 02 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है- 1. 06-मधुबनी 2. 07-झंझारपुर।

लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 मधुबनी जिला अंतर्गत निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि
07-झंझारपुर (चरण-3) में
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रकाशन की तिथि-12/04/2024, नामांकन की तिथि-12/04/2024, नामांकन की अंतिम तिथि-19/04/2024,
संवीक्षा की तिथि- 20/04/2024, अभ्यर्थीता वापसी की तिथि-
22/04/2024,
प्रतीक आवंटन की तिथि-
22/04/2024, मतदान की तिथि-07/05/2024
मतगणना की तिथि-
04/06/2024 को है।

06-मधुबनी(चरण 5) लोकसभा में
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रकाशन की तिथि-26/04/2024, नामांकन की तिथि-26/04/2024, नामांकन की अंतिम तिथि-03/05/2024,
संवीक्षा की तिथि- 04/05/2024, अभ्यर्थीता वापसी की तिथि-
06/05/2024,
प्रतीक आवंटन की तिथि-
06/05/2024, मतदान की तिथि-20/05/2024
मतगणना की तिथि-
04/06/2024 है। लोक सभा क्षेत्र सं०:06 मधुबनी में 06 विधान सभा क्षेत्र है, जिसमें कुल मूल मतदान केन्द्र की संख्या 1939 है।
लोक सभा क्षेत्र सं०:07-झंझारपुर में 06 विधान सभा क्षेत्र है, जिसमें कुल मूल मतदान केन्द्र की संख्या 2035 है।

06-मधुबनी एवं 07-झंझारपुर लोक सभा में कुल मतदान केन्द्र की संख्या 3974 है।

06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार कुल मतदाता की संख्या 1918964 (उन्नीस लाख अठारह हजार नौ सौ चौसठ) है जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या-1005796 (दस लाख पाँच हजार सात सौ छियान्नबे), महिला मतदाता की संख्या-913076 (नौ लाख तेरह हजार छिहत्तर) एवं अन्य की संख्या 92 (बिरान्नवे) है।

07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार कुल मतदाता की संख्या1986640 (उन्नीस लाख छियासी हजार छः सौ चालिस) है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1036772 (दस लाख छतीस हजार सात सौ बहत्तर),महिला मतदाताओं की संख्या 949780 (नौ लाख उनचास हजार सात सौ अस्सी है। अन्य की संख्या 88 है।

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित निर्वाचन सम्पन्न कराने को लेकर जिले के तेजतर्रार अधिकारियों में से 374 सेक्टर/SST-30/FST-30 बनाये गए है।

मधुबनी जिला अन्तर्गत जलमार्ग से पहुंचने वाले मतदान केन्द्र की संख्या 07 है। लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 से संबंधित सभी कार्यों / दायित्वों को ससमय सम्पादित करने हेतु कुल 24 कोषांगों का गठन कर क्रियाशील कर दिया गया है।
मधुबनी जिला अंतराष्ट्रीय सीमा नेपाल से सटे होने के कारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र सं० 06-मधुबनी के विधान सभा क्षेत्र (31-हरलाखी) तथा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र सं० 07-झंझारपुर के 33-खजौली,34-बाबूबरही,40-लौकहा) को EXPENDITURE SESITIVE CONSTITUENCIES (ESC) घोषित किया गया है

जिलान्तर्गत शस्त्र अनुज्ञप्तियों की सं०-744,
जिलान्तर्गत शस्त्रों की सं०-998, शस्त्र सत्यापन-413, जमा किए गए शस्त्र-564, रद्द किए गए अनुज्ञप्ति की संख्या-11 है।
जिलान्तर्गत अवैध शराब निर्माण एवं वितरण की संभावना से संबंधित 10 हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है।

*चिन्हित स्थलों पर डॉग स्कॉड के द्वारा नियमित छापेमारी की जा रही है।  जिलान्तर्गत अद्यतन 61516(ली.), लीटर देशी शराब की जब्ती की गई है।

जिलान्तर्गत अद्यतन 12569 लीटर विदेशी शराब की जब्ती की गई है।

जिलान्तर्गत 67895 लीटर शराब विनष्टिकरण किया गया है।

*पुलिस / मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा 1719 छापेमारी किया गया है।*

*जिलान्तर्गत कुल 1049 अभियोग दर्ज किया गया है।*

• • *मद्यनिषेध कानून के अन्तर्गत 1094 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 90 वाहन जब्त किया गया है।*धारा-107के तहत-10121 लोगों को नोटिस, 8688 लोगों को बंधपत्र तथा सी.सी.ए.-3 के तहत 170 प्रस्ताव एवं 44 मामला निष्पादित किया गया है।*

मधुबनी जिला अन्तर्गत लोक सभा निर्वाचन वर्ष 2019 में मतदान का कुल प्रतिशत 56.1%, तथा विधान सभा निर्वाचन वर्ष 2020 में मतदान का कुल प्रतिशत 56.46% रहा है। लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत का लक्ष्य 67.44% निर्धारित किया गया है। इस निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला स्वीप प्लान के अनुसार स्वीप गतिविधियों की जा रही है।