बिहारशिक्षासंस्कृति

सिधपा के प्रो. रामप्रसाद सिन्हा बने प्रभारी प्राचार्य

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित एसएमजे डिग्री काॅलेज का प्रभारी प्राचार्य सिधपा गांव निवासी भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रो. रामप्रसाद सिन्हा को बनाया गया है। शासीनिकाय के निर्णयालोक में उन्हें प्राचार्य डॉ.जगदीश प्रसाद के अवकाशोपरांत
वरीयता के आधार पर प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।

शासीनिकाय के सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर योगदान के लिए आदेशित किया है।
मौके पर पूर्व प्राचार्य भागवत ठाकुर, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. भोला सिंह डाॅ. अश्विनी कुमार सिन्हा, प्रो.गौरीशंकर, प्रो.शंभूनाथ, डाॅ.रामदयाल यादव, प्रो. हरिनारायण यादव प्रो. राममूर्ति सिंह समेत अन्य काॅलेज कर्मी उपस्थित थे। शासीनिकाय के सचिव डाॅ. सिंह ने कहा कि वे भूगोल विभाग के अच्छे प्राध्यापक हैं।

लोगों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में विधायक मीणा कुमारी, प्रो. हरिश्चंद्र यादव,राम दुलार यादव, प्रो. अरुण कुमार, रामबहादुर सिंह, कारी ठाकुर, डाॅ. विजय कुमार, विजय राम, प्रह्लाद राय, प्रो. शोभा राय, बेचन कामत समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं।