बिहार

घर में आग लगाकर महिला को जलाया, इलाज के दरम्यान पीएमसीएच में मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अरवल से निशान्त मिश्रा

 

अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परासी चकिया में एक महिला को उसके घर में ही आग लगाकर जला देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसकी प्राथमिकी परासी थाना में दर्ज की गई है ।इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार परासी निवासी नंद महतो पिता गोपी महतो एवं अन्य ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है मृतक की गोतिनी आरती कुमारी पति अंजीत पासवान ने बताई की गांव के ही युवक नंद महतो पिता गोपी महतो बीते एक सप्ताह पूर्व से हम लोगों के घर में बुरी नियत से आया जाया करता था ।बीते रविवार की रात्रि इसके द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया भी गया था जिसका मैं जोरदार विरोध किया था और इसके साथ मारपीट भी किया था। इसी बात को लेकर बीते सोमवार की रात्रि इसके द्वारा हमारे घर मे आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया। इसके द्वारा सबसे पहले हम दोनों गोतनी के घर मे जिसमे हमलोग सोए हुए थे बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया और घर मे पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया। घर ईंट का था, और ऊपर से करकट का छपर था। घर के बाहर एक फूंसनुमा झोपड़ी थी आग सबसे पहले उसी में लगाया जिससे आग तेजी से मृतिका के घर मे भी आग पहुंच गई जिससे वह बुरी तरह से जल गई साथ ही मृत्तिका के साथ सोए उसकी पांच बर्षीय बच्ची सारदा कुमारी भी बुरी तरह जल गई। इस आगलगी की सूचना जैसे ही परासी पुलिस को मिला दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल दोनों माँ बेटी को सदर अस्पताल अरवल भेजा जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना के पी एम सी एच पटना भेज दिया गया । जहां इलाज के दरम्यान महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बच्ची का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि मृतिका के पति रामजीत पासवान बीते एक सप्ताह पूर्व ही शराब मामले में जहानाबाद जेल में है। परासी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरती देवी के बयान पर परासी थाना कांड संख्या 131/22 के तहत नामजद प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है । प्रथमिकी होने के कुछ ही देर बाद एक नामजद आरोपित नन्द महतो पिता गोपी महतो ,ग्राम चकिया परासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।