क्राइमबिहार

शादीशुदा महिला को जाल में फसाना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

समस्तीपुर/मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। जहां की रहने वाली युवती की शादी उसके परिजनों ने वर्ष 2012 में हिंदू रीति-रिवाज से दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से करा दी। परिजनों ने बताया की युवती की अपने पति के साथ पट नहीं रही थी और  अक्सर अपने पति के साथ विवाद होते रहता था। जिस कारण वह अधिकांश समय समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने मायके रहा करती थी। इसी दौरान वह अपने भाई के दोस्त के संपर्क में आ गई और अपने भाई के दोस्त के साथ शारीरिक संबंध स्थापित हो गया।

banner jjj page 0001 1 शादीशुदा महिला को जाल में फसाना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तारयुवक के बहकावे में आकर उसने अपने पति को छोड़ दिया। इस दौरान वह अपने भाई के दोस्त के साथ काफी दिनों तक चोरी-छिपे मिलने लगी और कुछ दिनों बाद समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक स्थित शिव मंदिर में उन दोनों ने विवाह कर लिया। विवाह उपरांत वह डेरा लेकर युवक एकसाथ पति पत्नी की तरह रहने लगे । युवती के अनुसार युवक के साथ उसका 5 सालों से फिजिकल रिलेशनशिप था। जिस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई और तीनों बार युवक के द्वारा दबाव बनाकर उसका अबॉर्शन करवा दिया गया। युवक के द्वारा उसे अपने साथ पत्नी की तरह रखने को लेकर 25 लाख रुपए की डिमांड करने लगा । जब युवती के द्वारा विरोध किया गया तो युवक और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत लेकर वह महिला थाने में गई लेकिन महिला थानाध्यक्ष के द्वारा उसे वहां से भगा दिया गया और उसके मामले को दर्ज नहीं किया गया।

office page0001 1 शादीशुदा महिला को जाल में फसाना पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तारबाद में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ऐलौथ निवासी कृष्ण मोहन राय के पुत्र विवेक कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है। विवेक उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर के एक विद्यालय में शिक्षक है।