Uncategorizedबिहारस्वास्थ्य

वैश्विक महामारी को देखते हुए D M अमित कुमार व S P डॉo सत्यप्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से निदेश दिया गया ।।2 . D M एबं SP ने कोरोना वैक्सीन की तीसरी व बूस्टर डोज लगवाया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

मधुबनी / करोना जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए जिला पदाधिकारी अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से निदेश दिया गया कि जिले में विशेष अभियान चलाकर करोना महामारी के रोकथाम हेतु लगाए गये प्रतिबंध के समुचित क्रियान्वयन एवं सख्ती से अनुपालन कराया जाना आवश्यक है l

दिनांक-09.01.2022 से ही जिले में विशेष अभियान चलाकर सभी सड़कों, दुकानों, वाहनों, अस्पतालों, पुलिस लाइनों एवं जिलें में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अंतर्गत विशेषकर मास्क पहनने की जांच कराई जा रही है ताकि इस हेतु जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके साथ ही स्वयं एवं अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों का दल गठित करते हुए आदेश का कठोरता से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया गया l

 

2 . D M एबं SP ने कोरोना वैक्सीन की तीसरी व बूस्टर डोज लगवाया

 

IMG 20220110 WA0199 वैश्विक महामारी को देखते हुए D M अमित कुमार व S P डॉo सत्यप्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से निदेश दिया गया ।।2 . D M एबं SP ने कोरोना वैक्सीन की तीसरी व बूस्टर डोज लगवायाजिला पदाधिकारी अमित कुमार एवं  सत्यप्रकाश पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वैक्सीन की तीसरी व बूस्टर डोज लगवाया।

बताते चलें कि राज्य और जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जिले के सभी 15 से 18 वर्ष आयु के बीच के बच्चों को वैक्सीनेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है, जो जिले के सभी सरकारी/ गैर सरकारी/ अनुदानित किसी भी प्रकार के विद्यालयों के प्रधान अध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक जो इस प्रतिरक्षण कार्यक्रम हेतु अपने अपने विद्यालय के नोडल अधिकारी भी हैं से संपर्क कर इस कार्यक्रम को ठीक प्रकार लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिले के 15 से 18 आयु वर्ग के बीच के गैर नामांकित बच्चे भी इस टीकाकरण अभियान से लाभान्वित हो सकेंगे।