बिहार

महिला उधमियो का व्यापार मेला 3 दिसम्बर को गांधी मैदान में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

पटना बिहार के विकास में महिला उध्ययियो की भूमिका महत्वपूर्ण है। महिला उद्मियो के अनदेखी से महिला सशक्तिकरण की कल्पना नहीं की जा सकती।

ये बातें डब्ल्यू बी सी एस एसोसिएशन की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने प्रेसवार्ता में कही उन्होंने कहा कि बिहार में बदलते परिवेश में औधोगिकीकरण के साथ महिला उधमियो के प्रयास से महिला सशक्तिकरण का बढावा मिली है। जिससे महिलाओं उधमि की ओर हाथ बढाया है। जिससे महिलाऐ आत्मनिर्भर बन रहे हैं, महिला उधमि सहकारी समिति और एमएसई के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक गांधी मैदान पटना में डब्लयूईसीएस एमएसएमई एक्सपो 2022 का आयोजन किया गया है ।

जिसका उदघाटन उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे। इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य केवल महिला उधमियो की उत्पादित उत्पादो को क्रय विक्रय करना ही नहीं उनको उत्पादो को मंच के माध्यम से प्रस्तुतिकरण और नय उधमियो  के लिए जानकारी उपलब्ध कराया है ।4 दिसम्बर को फैशन शो कार्यक्रम 5 दिसम्बर को महिला उधमियो को प्रशिक्षण एवं रात्री मे कवि सम्मेलन, 5 दिसम्बर को पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, एवं नामी गिरामी प्रवंधन संस्थानों के छात्राओं के लिए उधमियो के लिए सेमिनार आयोजित की गई है  ।

ताकि युवा उधमी की ओर प्रेरित किया जा सकें ,इसमें पूरे देश से एक हजार महिला उधमि भाग लेगे कवि सम्मेलन में साहित्यकार उषाकिरण खान, ममता मेलहोश्रा शामिल होगे संवाददाता सम्मेलन में उमा वर्मा, ममता कुमारी, स्वाति शिखा, प्रिति सिहं, मधु कुमारी, ईला मितल, पूज्य सिंह, इस किया शर्मा, नीलम सिंह एवं तन्या कुमारी इत्यादि शामिल थे।