देश - विदेशबिहार

प्रशिक्षु आईएएस पार्थ गुप्ता होंगे जयनगर के बीडीओ-सह-सीओ, 2022 बैच के श्री पार्थ के 12 सप्ताह के लिए यह पोस्टिंग प्रशिक्षण अवधि का है हिस्सा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जयनगर प्रखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारी पार्थ गुप्ता अगले लगभग तीन महीने(12 सप्ताह) तक जयनगर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और जयनगर अंचल के अंचल अधिकारी का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं। वे 08 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी के रूप में योगदान देंगे। उनका यह पोस्टिंग उनके प्रशिक्षण का हिस्सा है। उन्हें सितंबर 2023 में मधुबनी जिला में व्यवहारिक प्रशिक्षण(जिला) हेतु भेजा गया है। मधुबनी जिला प्रशासन के जिला स्थापना शाखा द्वारा जिलाधिकारी के आदेश में उनकी इस नियुक्ति के लिए पत्र जारी किया गया है। 2022 बैच के सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दण्डाधिकारी पार्थ गुप्ता की इस नियुक्ति के लिए बिपार्ड के अपर महानिदेशक-सह-मगध प्रमंडल(गया) के प्रमंडलीय आयुक्त ने मधुबनी जिलाधिकारी को आदेश पत्र जारी किया था। प्रशिक्षण प्रशिक्षण अन्तर्गत ही उन्हें दिसम्बर 2023 में 21 दिनों(03 सप्ताह) के लिए जयनगर नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया था, जहाँ वे अपने प्रशासनिक निर्णयों से चर्चा में आ गए थे। दशकों से किये गए अतिक्रमण को उन्होंने हटाया था जिस कारण आम लोग उनके कार्यों का प्रशंसा किये तो सफेदपोश बिचौलिये बौखला रहे थे।

आई.ए.एस. अधिकारियों को प्रशिक्षण अवधि अन्तर्गत प्रथम फेज में मसूरी(उत्तराखंड) स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी(एल.बी.एस.एन.ए.ए.) में प्रशिक्षित किया जाता है। श्री गुप्ता को बिहार कैडर मिला है और उन्हें जिला प्रशिक्षण के लिए मधुबनी भेजा गया है। एक वर्ष(52 सप्ताह) का जिला प्रशिक्षण के बाद वे फिर प्रशिक्षण के लिए मसूरी और नई दिल्ली जायेंगे। वहाँ जे.एन.यू. से एम.ए. की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्हें किसी अनुमंडल में एसडीओ/एसडीएम के रूप में नियुक्त किया जायेगा।

प्रशिक्षु आई.ए.एस. पार्थ गुप्ता मूलरूप से जम्मू और कश्मीर के जम्मू के रहने वाले हैं और उन्होंने एन.आई.टी. हमीरपुर(हिमाचल प्रदेश) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे इससे पहले केंद्रीय सिविल सेवा की 2020 परीक्षा में भी सफलता प्राप्त किया था और 240 रैंक लाकर आई.आर.एस. बने थे, फिर यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2022 में 72 रैंक प्राप्त कर आई.ए.एस. बने।

जयनगर में प्रखण्ड और अंचल पदाधिकारी के रूप में योगदान देने वाले वे पहले आईएएस अधिकारी हैं। वे जयनगर नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी का पद सम्भालने वाले भी पहले आईएएस अधिकारी हैं। हालांकि जयनगर में इससे पहले भी आईएएस और आईपीएस अधिकारी पोस्टेड हुए हैं। 2017 में एक आईएएस अधिकारी राघवेन्द्र सिंह सात महीने के लिए एसडीओ रहे हैं जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिला के डीएम हैं। वे अपने छोटे से कार्यकाल में बेहतर कार्यों से प्रशंसा प्राप्त किये थे। उनके कार्य अवधि में अनुमंडल कार्यालय में दलालों का दिखना कम हो गया था। जयनगर में डीएसपी(एसडीपीओ) के रूप में दो आईपीएस अधिकारी तैनात रहे हैं। अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक सवा वर्ष के लिए डॉ. शौर्य सुमन जयनगर के डीएसपी रहे हैं, जो वर्तमान में जमुई जिले में एसपी हैं। इससे पहले 1990 के दशक में आईपीएस एम. आर. नायक जयनगर के अनुमंडल आरक्षी(पुलिस) पदाधिकारी(डीएसपी/एसडीपीओ) रह चुके हैं।

फिलहाल एक आईएएस अधिकारी के जयनगर का तीन महीने के लिए बीडीओ-सह-सीओ बनने का समाचार मिलने से जयनगर प्रखण्ड और अंचल के लोग प्रसन्न हैं उम्मीद कर रहे हैं कि अगले बीडीओ-सह-सीओ पार्थ गुप्ता अपने निर्णयों से लोगों का कार्य सुलभ करेंगे और उपलब्ध रहेंगे ताकि तीन महीने के कार्यकाल के बाद भी वे वर्षों तक लोगों के यादों में बेहतर कार्यों के लिए याद किये जायेंगे। 03 सप्ताह(21 दिनों) के उनके जयनगर नगर पंचायत में पिछले कार्यकाल के आधार पर उम्मीद किया जा रहा है कि वे आम लोगों के लिए सहजता से उपलब्ध रहेंगे और कार्य करेंगे।