बिहार

नगर निगम द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को डराना-धमकाना तंग-तबाह करना बंद करें

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहारशरीफ /बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर, अजंता सिनेमा के फुटपाथियों के बीच फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सदस्य बनाते हुए मोर्चा का पहचान पत्र दिया गया।इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि फिलहाल बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदारों के लिए 25/7/23 को शहर के 9 जगहों पर SDO द्वारा वेंडिंग जोन क्षेत्र घोषित किया गया है, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम के पदाधिकारी वेंडिंग जोन घोषित क्षेत्र होते हुए भी बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदारों को डराने धमकाने तंग-तबाह करने का काम कर रहें हैं- सो गलत है। हम नगर निगम से मांग करते हैं कि बिहारशरीफ के वेडिंग जोन घोषित क्षेत्र के फुटपाथियों को डराना धमकाना तंग-तबाह करना बंद करें और अजंता सिनेमा के पास बंद नाली को उडाई कर साफ सफाई करें, लेकिन काफी दिनों से बंद पड़ा रहने के कारण बदबू आ रही है,जिसे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। इस जगह पर नगर निगम से मांग करते हैं कि शौचालय का निर्माण कराया जाए।
आगे चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के सभी फुटपाथी दुकानदारों के लिए बिहार सरकार एवं बिहारशरीफ के नगर निगम के पदाधिकारी जल्द से जल्द वेंडिंग जोन निर्माण कर देने काम करे। नहीं तो उग्र आंदोलन होगा। इस अवसर पर शिव कुमार मनोज कुमार रंजीत साव धनंजय कुमार बसंत कुमार मोहम्मद तनवीर भोला साव कमल साव प्रतोश कुमार आदि लोग उपस्थित है