बिहार

तेनुआही – खुटौना पीडब्ल्यूडी सड़क जल्द ही बनेगा टू लेन : मीणा कामत , विधायक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / लदनियां प्रखंड क्षेत्र के तेनुआही-खुटौना  पीडब्ल्यूडी सड़क जल्द ही टू लेन बनेगा। तकनीकी स्वीकृति के प्राप्ति के बाद राशि स्वीकृति के लिए डीपीआर वित्त विभाग को भेजा जा चुका है।  सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण खुटौना-तेनुआही पीडब्ल्यूडी सड़क अति व्यस्ततम सड़क है। एक पथिये एवं सड़क किनारे गड्ढे रहने से सड़क जानलेवा बन गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त सड़क झंझारपुर पथ प्रमंडल के अधीन आता है। सड़क की लंबाई 15.55 किलोमीटर है, जबकि तकनीकी अनुमोदित राशि 8356.24 है।
तेनुआही में एनएच 227 एवं खुटौना में मधुबनी से लौकहा जाने वाली मुख्य एसएच सड़क को जोड़ती है, जो बाबूबरही, फुलपरास, घोघरडीहा, लौकही प्रखंड मुख्यालय से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि हमने जनभावना एवं लोगों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए आरडी सड़क को टू लेन निर्माण के लिए विधानसभा बैठक में प्रश्न के माध्यम से विभागीय मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराई। बाद में विभाग के प्रधान सचिव पटना को कई आवेदन दिया। मुख्यमंत्री ने आवेदन पत्र को गम्भीरता से लेकर उक्त सड़क को चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करने का आदेश दिया।
विभाग में तकनीकी राशि स्वीकृति के बाद राशि अनुमोदन के लिए वित्त विभाग को भेज दिया गया है। वित्त विभाग में राशि स्वीकृति अंतिम चरण में है। वित्त विभाग में राशि अनुमोदन प्राप्ति के बाद अग्रिम कदम उठाया जायेगा।