बिहार

मणीपुर में महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रधानमंत्री का किया सीपीआई(एम) ने किया पुतला दहन ।। 2 .कैलाश पासवान बने जदयू जिला उपाध्यक्ष, बधाई देने वालों का लगा तांता

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जयनगर शहर में जुलूस निकालकर स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया गया।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) लोकल कमिटी जयनगर की ओर से मनीपुर मे जातिय हिंसा के तहत महिलाओं को नंगा कर भीड़ के द्वारा दबोचने, परेड कराने एवं सामुहिक बलात्कार की घटना की तीव्र निंदा करते हुए मोदी सरकार का स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया गया।इस मौके पर प्रतिरोध मार्च भी किया गया, जिसका नेतृत्व माकपा सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया।कार्यक्रम को किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव शशिभूषण प्रसाद, शिव कुमार यादव, पवन कुमार यादव, उमाशंकर प्रसाद,शंकर यादव, कन्हैया चौधरी,आत्मा राम, रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन, विन्दा मुखिया ने संयुक्त रूप से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बक्ताओ ने कहा कि मणीपुर में सबसे कमजोर महिलाएं जिसे जाति धर्म से कोई मतलब नहीं है, उसे टार्गेट किया जा रहा है।

जाति,धर्म,भाषा,क्षेत्र के नाम पर पहचान की राजनीति ने आदमी को आदमखोर बना दिया है।पिछले कई महीनों से वहॉ जातिय हिंसा में लूट,हत्या,आगजनी,बलात्कार की घटना के डर लाखों लोग बिस्थापित है। मणिपुर की घटना देश के लिए कलंक है और इसके लिए जिम्मेदार भाजपा सरकार को इस्तीफा करना चाहिए। साथ ही मणिपुर के अन्दर इंटरनेट को चालू करने एवं महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया है कि मणिपुर के अन्दर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की हैं।

 

2. कैलाश पासवान बने जदयू जिला उपाध्यक्ष, बधाई देने वालों का लगा तांता

मधुबनी जिले मे पार्टी के मजबूती और विस्तार करने के उद्देश्य से जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने जिला कमिटी का विस्तार करते हुए जयनगर के दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें पार्टी वरिष्ठ नेता जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को जिला उपाध्यक्ष व राम विनोद सिंह को जिला महासचिव बनाएं जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इन लोगों को जिला टीम में शामिल किए जाने से पार्टी और मजबूत होगी। बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, शिव शंकर ठाकुर,विनय कुमार सिंह, मो. शकुर, सुधीर गुप्ता, बबलू राउत, मनोज सिन्हा, विष्णु देव यादव, काजल कुमारी, सूकदेव महतों, रंजीत गुप्ता, रंजीत पासवान एवं चूननू सिंह समेत अन्य शामिल हैं।