Uncategorizedबिहार

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ उपकेंद्र में मरीजों को मिलेगा आधुनिक स्वास्थ सुविधा : नीरज कुमार सिंह, मंत्री

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

सुपौल/ बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छातापुर प्रखंड के चुन्नी और रतनसार हेल्थ वेलनेस सेंटर स्वास्थ उपकेंद्र का कार्यारम्भ किया ।

मंत्री  नीरज कुमार सिंह ने कहा की सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय से 5-6 km की दूरी पर चुन्नी पंचायत में चुन्नी हेल्थ वेलनेस स्वास्थ उपकेंद्र के नए भवन का निर्माण होगा। यह G+1 भवन होगा जिसके निर्माण में लगभग 60 लाख रूपये खर्च होंगे और जिसका सुपर बिल्ट अप एरिया लगभग 2500 sq fit में होगा। चुन्नी पंचायत में पूर्व से एक बिल्कुल जर्जर स्वास्थ भवन था जहाँ स्वास्थ सेवा मुहैया करना संभव नहीं था।वर्तमान में यहाँ के निवासियों को स्वास्थ सेवा हेतु छातापुर प्रखंड मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जाना पड़ता था।चुन्नी पंचायत की आबादी लगभग 16 हजार की है और नया भवन बनने से यहाँ की आबादी काफी लाभान्वित होगी। साधारण बिमारी के इलाज हेतु प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

रतनसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ उपकेंद्र के कार्यारम्भ करते हुए बताया की सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय से 18-20 km की दूरी पर रतनसार पंचायत की 18 हजार आबादी को स्वास्थ सुविधा प्रदान करने हेतु नए भवन का निर्माण होगा।इस भवन के निर्माण में भी लगभग 60 लाख रुपये खर्च होंगे और यह G+1 भवन बनेगा जिसका सुपर बिल्ट अप एरिया 2500sq fit होगा। वर्तमान में यहाँ के निवासियों को प्राथमिक ईलाज हेतु अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ग्वालपाड़ा जाना पड़ता था। अब नए भवन के निर्माण हो जाने से अपने पंचायत में ही स्वास्थ सेवा मुहैया हो जाएंग। दोनों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण होने के बाद BSc Nursing/GNM pass को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में पदस्थापित किया जायेगा, जिनके द्वारा टेलीमेडिसिन की सुविधा से ऑनलाइन विशेषज्ञ चिकित्स्कों के माध्यम से जरुरतमंदो का इलाज की भी सुविधा दी जाएगी।यहाँ गैर संचारी रोग के तहत बी.पी., डाइबिटीज मरीजों के जाँच की भी सुविधा रहेगी।जांच के बाद इससे ग्रसित मरीजों को दवा भी मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी। इन सेंटरों पर योगा सत्र भी आयोजित किया जायेगा।

सिविल सर्जन डॉक्टर इंद्रजीत प्रसाद, त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी शेख जिआउल हसन, छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, छातापुर अंचाधिकारी उपेंद्र कुमार, चुन्नी पंचायत के मुखिया शम्भू सिंह रतनसार पंचायत के मुखिया प्रकाश साह, राघव झा, जवाहर सिंह, दिलीप मेहता, कपिलदेव मंडल एवं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।