बिहार

मिथिला महोत्सव 2023 के अवसर पर दूसरे दिन आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन दिन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मिथिला की संस्कृति के भाव को थीम के रूप में चिन्हित करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

वरिय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, साहब रसूल द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त अवसर पर निर्णायक मंडली में मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ के कनीय आचार्य रानी झा एवं संजय कुमार जायसवाल शामिल हैं। इस मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल, मधुबनी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, मधुबनी, शिवगंगा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जी एम एस एस उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट हाई स्कूल राजनगर, राजकीयकृ मध्य विद्यालय कटाई, बसुआरा सहित अन्य प्रतिभागी भी शामिल हुए। उक्त अवसर पर डॉ मीनाक्षी कुमारी, आभा कनक और आरती कुमारी की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, शिखा झा, द्वितीय स्थान, दिव्यांशु दास एवं तृतीय स्थान, अदिति कुमारी ने प्राप्त किया। समूचे आयोजन में बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।