बिहार

स्वच्छता पर निर्भर करता है स्वस्थ सेहत व निर्मल मन : प्रो. मुनेश्वर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा कि स्वच्छता पर निर्भर करता है स्वस्थ सेहत व निर्मल मन। स्वस्थ रहने के लिए दिल और दिमाग का दुरुस्त रहना लाजिमी है। इसके लिए सर्वत्र स्वच्छता की अनिवार्यता है। स्वस्थ व्यक्ति की स्वस्थ सोच हमेशा सकारात्मक होती है। इसीलिए साफ-सफाई प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। उक्त बातें मधुबनी स्थित देवनारायण यादव कॉलेज में बतौर तदर्थ कमेटी के सचिव प्रो. यादव ने निरीक्षण के क्रम में कहीं। प्रो. यादव ने कॉलेज के प्राचार्य कक्ष, विभिन्न विभागों के प्रयोगशालाओं, शिक्षक प्रकोष्ठ, लेखापाल कक्ष एवं अन्य कार्यालय समेत जल संचरण व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। साफ-सफाई में कमी एवं जलापूर्ति में त्रुटि देख उन्होंने नाराजगी प्रकट की। अपने समक्ष प्रधानाचार्य कक्ष की सफाई करवाई। ऊपरी मंजिल पर लगी पानी टंकी के आसपास उगे पौधों को उखाड़ फेंकवाया। सचिव प्रो.यादव ने लेखापाल को बुलाकर भवन एवं बरामदे की सफाई कराकर कार्यालयों को अत्याधुनिक तरीके से व्यवस्थित करने और आवश्यकतानुसार बल्ब लगाने के निर्देश दिए। प्राचार्य एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कालेजों में छात्रों की पढ़ाई के साथ प्राध्यापकों को विभिन्न युग सापेक्ष विषयों पर यदा कदा सेमिनार का आयोजन कराते रहना चाहिए।
मौके पर प्राचार्य रामनारायण यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, डॉ. उमेश कुमार, प्रो. राम परीक्षण यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, डॉ लाल बिहारी शरण, डॉ कृष्ण कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, डॉ. रामप्रसाद यादव, प्रो.देवचन्द्र यादव, डॉ जयकुमार यादव, प्रो. सूरज नारायण यादव, अशोक चौधरी समेत सभी कर्मी उपस्थित थे।