बिहार

स्कूलों में हुई अभिभावकों की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/माइक्रो इंप्रूवमेंट कार्यक्रम पढ़ें बिहार- बढ़ें बिहार के तहत प्रखंड के सभी 126 सरकारी स्कूलों में आज वर्ग एक के छात्रों के अभिभावकों के साथ शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इन सभी स्कूल के शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। पिपराही स्थित मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक उमेश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

banner jjj page 0001 2 स्कूलों में हुई अभिभावकों की बैठकइस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा समय- समय पर शिक्षक अपने पोषकक्षेत्र के अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन करे तो बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। बच्चे प्रगति के पथ पर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रथम पाठशाला परिवार व प्रथम गुरु उनके माता-पिता होते हैं। शिक्षक, छात्र व अभिभावकों के बीच बेहतर सामंजस्य की जरूरत है। मध्यविद्यालय धर्मबन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

office page0001 2 स्कूलों में हुई अभिभावकों की बैठकमौके पर एचएम अमलेश कुमार, सहायक शिक्षक संजय कुमार, कुमारी किरण,धीरज कुमार, सत्येन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र सदाय, राजकुमार सदाय, वार्ड सदस्य कविता भारती, हरिभगत यादव, रामदाय देवी व अन्य ग्रमीण उपस्थित थे।