बिहार

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रुपये का बैग लेकर भाग रहे दो अपराधियों को दबोचा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट 

मधुबनी /लदनियां थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गुरुवार की सुबह छपकी-महुआ निर्माणाधीन सड़क पर रुपये भरा बैग छिनकर भाग रहे दो अपराधियों को दबोचा। बाइकसवार हथियारबंद अपराधी लोगों की भीड़ को चीरते हुए तेजी से निकलते जा रहे थे। ग्रामीणों के बीच घिरे दोनों अपराधियों ने लोगों की घेराबंदी व पुलिस को सामने देखकर रिवाल्वर के साथ आत्मसमर्पण किया। इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने अपराधियों की जमकर पिटाई कर दी।

banner 2 पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रुपये का बैग लेकर भाग रहे दो अपराधियों को दबोचाजख्मी हुए इन अपराधियों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा। इलाजोपरांत थाने की हिरासत में बंदकर पूछताछ की गई। पूछताछ में इन दोनों ने रुपये वाले बैग झपटकर भागने की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि महथा-लदनियां सड़क पर महथा निवासी सुधीर लाल दास से एक बैग झपटकर ये लोग भाग रहे थे। हल्ला सुनकर लोग इसे घेरकर पकड़ना चाहते थे और ये लोग हथियार के बल रास्ता बदलते हुए हरहाल में लोगों की भीड़ को चकमा देकर निकल जाने की जीतोड़ कोशिश में थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए इन अपराधियों में कुआढ़ जयनगर के सुभाष पासवान व एकडारा खजौली के हरिश्चन्द्र राय शामिल हैं।adverti office पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रुपये का बैग लेकर भाग रहे दो अपराधियों को दबोचाप्रभावित किताब दुकानदार तथा अन्य व्यवसाय से जुड़े सुधीरलाल दास ने एक आवेदन दिया है।
घटना करीब साढ़े सात बजे की है। महथा निवासी श्री दास अपने घर से अन्य दिनों की तरह अपनी दुकान खोलने हाथ में थैला लेकर जा रहे थे। लदनियां बाजार की तरफ से एक ही बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और व्यवसायी के हाथ से थैला झपटने का प्रयास किया। विरोध करने पर देसी कट्टा के बट से सिर पर प्रहार कर श्री दास को जख्मी कर दिया और थैला लेकर दक्षिण की तरफ भागा।
अपराधी द्वारा व्यवसायी से रुपये छिनकर भागने की जानकारी पर थाने से एस आई सचिन कुमार, जेपी यादव, एएसआई सच्चिदानंद सिंह समेत अन्य पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया।
छपकी के समीप थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार दोनों अपराधियों को खदेड़ कर दबोच लिया। आक्रोशित भीड़ की मार से जख्मी हुए
दोनों अपराधियों को पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के बाद थाना पर हिरासत में रखा गया। थानाध्यक्ष के अनुसार एसपी साहब मधुबनी में शुक्रवार को पीसी करेंगे।