बिहार

दस लाख युवाओं की रोजगार को लेकर सरकार कर रही है कार्य योजना : शिक्षा मंत्री

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सन्तोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल जिला निर्मली अनुमंडल के निर्मली प्रखण्ड क्षेत्र के महुआ मझारी स्थित बाबा कौशकिनाथ मंदिर परिसर में मधेपुरा जाने के क्रम में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बाबा कौशकिनाथ मंदिर का दर्शन किए हैं
बाबा कौशकिनाथ मंदिर परिसर में मंदिर समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शनिवार को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार द्वारा जल्द 10 लाख युवाओं को रोजगार दी जाएगी। जिसको लेकर सरकार अपनी कार्य योजना तैयार कर रही है।

IMG 20220828 WA0105 दस लाख युवाओं की रोजगार को लेकर सरकार कर रही है कार्य योजना : शिक्षा मंत्रीबता दें कि शनिवार को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बाबू महुआ मझारी स्थित बाबा कौशकिनाथ मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शिक्षा मंत्री के आवागमन होते ही कार्यकर्ताओं ने फूल के माले पहनाते हुए हर्ष नारेबाजी शुरू कर दी। उसके बाद मंत्री ने मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना किए। उसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी। बहुत जल्द सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त पड़े स्थानों पर बहाली प्रक्रिया शुरू  दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद जदयू के गठबंधन की सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनेगी उन्होंने मौजूद लोगों से बच्चों को नित्य दिन ससमय स्कूल भेजने की अपील किए। कहा की स्कूल में पढ़ाई के नाम पर कोई शिक्षक द्वारा आनाकानी की जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष विष्णु देव महतो ने शिक्षा मंत्री से कहा कि सुपौल जिला राजद विधायक विहीन है। फलतः जिला प्रशाशन स्तर पर सुपौल के कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

IMG 20220828 WA0108 दस लाख युवाओं की रोजगार को लेकर सरकार कर रही है कार्य योजना : शिक्षा मंत्रीपूर्व विधायक यदुवंश यादव के विधायक नही रहने पर जिला के कार्यकर्त्ताओ को परशशनिक स्तर पर बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यदुवंश यादव को एमएलसी या बोर्ड निगम का चेयरमैन बनाने की मांग किया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख वासिद अहमद, प्रखण्ड अध्यक्ष सकील अहमद, रामाशीष यादव, संजय यादव, डॉ. यशोधर यादव, युवाध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनाराण मंडल, गोपाल यादव, नीतीश कुमार यादव, ललित कलानीया, प्रहलाद यादव, मौजूद थे।