बिहारसंस्कृति

रजा ग्लोबल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / रजा ग्लोबल स्कूल, अलीनगर, अनीसाबाद के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक साकिब रजा खान के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5 से 10 तक के प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति विशेष अभिरुचि, जागरूकता एवं नई चेतना उत्पन्न करना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जस्टिस नीलू अग्रवाल ने किया। इनके अतिरिक्त प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सत्यजीत, डॉ. मोहन चौधरी, डॉ. राजीव रंजन तथा डॉ. मीना सामंत ने भी विज्ञान एवं तकनीकी की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक साकिब रजा खान ने बताया कि विषम कोरोना काल में भी अभिभावकों एवं छात्र – छात्राओं के सहयोग से अध्ययन – अध्यापन विधिवत होता रहा और दो वर्ष बाद पुरे उत्साह एवं उल्लास से विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में आधुनिक रॉकेट, एक्सीडेंट प्रिवेंशन सिस्टम, आपदा संकेतक, वाटर प्यूरीफायर, प्लांट, वाटर सेंसर फैन, हाइड्रोलिक ब्रीज, ग्रीन सिटी, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, हाइड्रोलिक रोबोटिक आर्म, ताजमहल, इंडिया गेट तथा विज्ञान कला से संबंधित अनेक प्रकार की वस्तुएं आकर्षण की केंद्र बिंदु बनी रही। विज्ञान प्रदर्शनी में इनोवेटर ऑफ द ईयर अवार्ड ऋषभ, सचिन और शिव (9) को दिया गया।

IMG 20230207 WA0007 रजा ग्लोबल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन ब्यूटीफुल माइंडस अवार्ड फॉर इनोवेटिव आईडिया पुरस्कार तश्फीनुल हक ग्रुप (9) और फिरदौस खान ग्रुप (10) को दिया गया तथा यंग साइंटिस्ट अवार्ड फैसल एवं मोहित ग्रुप को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अध्यक्षा सबीहा परवीन ने बच्चों की अद्भुत वैज्ञानिक मॉडलों की प्रशंसा की। मौके पर विद्यालय के उपनिदेशक आतिफ रजा खान, उपनिदेशिका सीन रजा खान, प्राचार्या तथा सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद रहे।