बिहार

शिक्षा विभाग के डीपीओ मुजफ्फरपुर से लापता पत्नी ने दर्ज कराया अपहरण का मामला

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी में शिक्षा विभाग के डीपीओ राजेश कुमार मिश्र रविवार देर शाम से लापता है । उनका सरकारी नंबर एवं प्राइवेट नंबर दोनों स्विच ऑफ आ रहा हैं।डीपीओ की पत्नी अर्चना कुमारी ने अपहरण होने की आशंका जताते हुए मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

आवेदन में लिखा है कि पति मधुबनी मे पोस्टेड हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण आए थे। दोपहर को तैयार होकर बाहर निकले। शाम तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी मधुबनी को आवेदन देकर आवश्यक छानबीन कर सकुशल घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग की है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डीपीओ राजेश कुमार मिश्र रविवार काम से घर से बाहर निकले थे। उसके बाद उनके परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की पत्नी ने अहियापुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उनका सरकारी और निजी मोबाइल दोनों स्विच ऑफ आ रहा है। उनका घर दरभंगा जिला के लहरिया सराय में है। मुजफ्फरपुर में मकान बनाकर परिवार बच्चे के साथ रहते हैं,मधुबनी में डीपीओ के पद पर कार्यरत हैं।