बिहार

टूलेन सड़क के किनारे स्थित तालाब में हुई सुरक्षात्मक दीवार की मांग

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड  के टूलेन सड़क का दर्जा प्राप्त लदनियां-बाबूवरही सड़क का निर्माण निर्धारित समयावधि में नहीं हो सका है। लदनियां व सलखनियां के बीच नोनदरही, गिधवास व महथा गांव में सड़क निर्माण लंबित है।  दो वर्षों से इसका निर्माण चल रहा है। लदनियां से सलखनियां की इस अपूर्ण सड़क का निर्माण कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल पथ निर्माण विभाग झंझारपुर के जिम्मे है। जीर्णता की स्थिति को प्राप्त गिधवास गांव स्थित इस सड़क के ठीक किनारे स्थित तालाब में सुरक्षात्मक दीवार लाजिमी है। कहींं-कहीं सड़क पर मात्र वन लेन की ढलाई कर छोड़ दिया गया है। कहीं ढलाई लंबित है, तो कहीं कालीकरण। मात्र वनलेन की ढलाई होने के कारण रात में गिरने से कई लोगों की हड्डियां टूट गई हैं।

योजनाओं को पूर्ण करने की निर्धारित समयसीमा समाप्त हो चुकी है। सड़कों की उक्त समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव भंडारी ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल झंझारपुर समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों का ध्यान पत्र लिखकर आकृष्ट किया है। पत्र में सड़क के अपूर्ण भाग को शीघ्र पूर्ण करने तथा तालाब में सुरक्षात्मक दीवार देने की मांग की गई है। इसकी प्रतिलिपि पथ निर्माण विभाग बिहार पटना के प्रधान सचिव को भी भेजी गई है।