बिहार

जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को बिहार दिवस समारोह में भाग लेने हेतु किया रवाना।।2. बिहार दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी /अमित कुमार जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार दिवस 2022 के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिले के स्कूली बच्चों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बताते चलें कि जिला स्तरीय इस दल में बालक संवर्ग से कुल 15 एवं बालिका संवर्ग से कुल 15 बच्चों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।

ये बच्चे क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सुगम संगीत प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं स्मार्ट क्लास से संबंधित गतिविधियों में शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रतिभागी स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में तनाव मुक्त होकर भाग लें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता में शामिल होने से हमारी प्रतिभा और निखरती है। जिले को अपने दल से उम्मीदें हैं। सभी प्रतिभागी पूरी तन्मयता से अपनी अपनी विधा में भाग लें।

दल के साथ श्रीमती मीनाक्षी कुमारी तथा श्री शिव नारायण मिश्र शिक्षक मंडल के रूप में साथ में हैं।

मौके पर श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

2. बिहार दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर

बिहार दिवस 2022 के सफल आयोजन हेतु श अमित कुमार जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में अंतिम जायजा लेने के दृष्टिकोण से आयोजन समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बताते चलें कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में बिहार राज्य की स्थापना के एक सौ दसवें वर्ष में बिहार दिवस 2022 का आयोजन धूम धाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी वॉटसन स्कूल, मधुबनी से निकलकर रेलवे स्टेशन रोड होते हुए, बाटा चौक से वापस वॉटसन स्कूल तक निकाली जाएगी।

उद्घाटन समारोह पूर्वाह्न 11 बजे, विभागीय स्टॉल का निरीक्षण / उद्घाटन पूर्वाह्न 11.30 में किया जाएगा। अपराहन 12.30 से 4.30 बजे तक क्रीड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके दौरान बॉलीबॉल एवं कबड्डी पुरुष तथा महिला दोनो, पेंशन भोगियों के लिए म्यूजिकल चेयर खेल, आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों से हेल्दी बेबी प्रतियोगिता, दिव्यांगजनो के बीच ट्राई साइकिल रेस, चित्रकला प्रतियोगिता जिसका थीम जल जीवन हरियाली होगा, रंगोली प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

अपराहन 2.30 से ही अपराहन 4.30 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी।

संध्या 5.00 बजे से 8 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बिहार दिवस 2022 के मुख्य समारोह स्थल के रूप में वॉटसन उच्च विद्यालय का चयन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर श्री दिनेश मंडल, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखक व श्री मनीष कुमार झा, विश्व रिकॉर्ड धारी, पर्वतारोही को जिलाधिकारी द्वारा उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर समस्त जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और मुख्य समारोह में शामिल होने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी को राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर खुशियां साझा करनी चाहिए । मौके पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।