देश - विदेशनेपालबिहार

समाजसेवी सह शिक्षाविद चन्द्रेश्वर सिंह की 21 वी पुण्यतिथि मनायी।। 2.अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा का शानदार कार्यक्रम सम्पन्न

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ राम कुंज एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में समाजसेवी स्कूल के संस्थापक स्व चन्द्रेश्वर सिंह की 21 वी पुण्यतिथि राम कुंज पब्लिक आवासीय विद्यालय बिहटा के प्रागंण मे मनायी गयी । उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए सोसाइटी के सचिव , राजनीतिक विश्लेषक सह प्राचार्य रंजय कुमार यादव ने कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा एवं समाजिक मूल्यों ने मुझे एक वेहतर इन्सान बनने के लिए प्रेरित किया जिससे आज जीवन में जो कुछ पाया वह अपने माता पिता के बदौलत ही उनके आशिर्वाद और मेहनत से सफलता की सीढ़ी बनते चले गए जिससे राम कुंज स्कूल समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है वे जरूरतमंदों एवं मानवता की सेवा निश्चल भाव, व मूल्यों के साथ करते रहे हैं । जिसका प्रतिफल है कि उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने आपको धन समझता हूँ वे समाजसेवी के साथ वे शिक्षा के प्रतिमूर्ति थे उनके बताये मार्ग पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने कहा कि राम कुंज स्कूल बिहटा किसी परिचय का मोहताज नहीं है यहाँ के बच्चे देश के नामी गिरामी स्कूल सैनिक, मिलिट्री, नवोदय एवं अन्य स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर यूपीएससी, बीपीएससी जैसे प्रतियोगिता में सर्वच्च स्थान प्राप्त कर नाम रौशन कर रहे हैं।

उपस्थित लोगों में प्रो बीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो सुदामा प्रसाद यादव, ई अजय कुमार, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, राजद नेता संतोष यादव,धनंजय कुमार, अशोक यादव, राजकुमार यादव, बीरेंद्र राय, राजकुमार यादव, देवानन्द यादव, संकेत कुमार, शिक्षक उमेश सिंह , मिश्रा जी पवन कुमार, व्रजेश कुमार अजीत कुमार , राम प्रयाग सिंह इत्यादि शामिल थे।

 

2.अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा का शानदार कार्यक्रम सम्पन्न

IMG 20230109 WA0029 समाजसेवी सह शिक्षाविद चन्द्रेश्वर सिंह की 21 वी पुण्यतिथि मनायी।। 2.अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा का शानदार कार्यक्रम सम्पन्नअखिलभारतबर्षीय यादव महासभा, वैशाली जिला(बिहार)का शानदार कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ, हजारों गणमान्य यादव समाज के स्थानीय जनसमुदाय की उपस्थिति रही,200लोगों को अंगवस्त्र, शाल, पगड़ी और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमलकिशोर राय ने किया, सभा का संचालन राष्ट्रीय सचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने किया, मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष अंजनी रंजन यादव , पूर्व एडिशनल एसपी राजकुमार यादव, अहीर रेजिमेंट मोर्चा बिहार के अध्यक्ष डॉ बबन यादव, संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आरक्षी उपाधीक्षक राजकिशोर यादव, महिला संगठन की प्रदेश पदाधिकारियों में श्रीमति डॉ चंद्रवती यादव, प्रधान महासचिव चंद्रवती राय महासचिव बच्ची देवी, नीलू यादव सीतामढ़ी अध्यक्ष, नीतू यादव, अर्चना यादव जिला महिला अध्यक्ष, सुभद्रा देवी, रीता यादव, उर्मिला देवी, युवा अध्यक्ष क्रमशः अभिनव यादव अररिया, रौशन यादव मधेपुरा, रंजीत यादव छपरा, विष्णुदेव यादव मुजफ्फरपुर, रवि यादव शिवहर, जवाहरलाल राय, मुजफ्फरपुर, अमृत यादव पूर्णिया, पंकज यादव सारण, संजय सावंत सारण, चंदेश्वर यादव शिवहर, रामबाबू यादव मुजफ्फरपुर, गुड्डू यादव,अरुण यादव फतुहा, हरिविलास यादव जी द्वारा लिखित पुस्तक यादव गणराज्य एवं श्री कृष्ण पुस्तक का लोकार्पण हुआ, अन्य गणमान्य लोगों में लक्ष्मण प्रसाद यादव, सरकारी अधिवक्ता, अवधेश यादव शिक्षक हाजीपुर, सुरेंद्र यादव युवा अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट मोर्चा, प्रो रघुवंश प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद राय दिवाकर यादव, आमोद कुमार यादव, हाजीपुर में यादव भवन बनाने की बात पर जबलपुर से आये साथी दिनेश कुमार यादव, अधिवक्ता लक्ष्मण यादव संजय सावंत ने आर्थिक सहयोग देने की बात कही, किशनगंज के युवा अध्यक्ष निलमोहन यादव ने बताया कि यादव भवन के लिए जमीन उपलब्ध किया गया है जल्द ही भूमि पूजन का कार्य किया जाएगा, अभिषेक यादव भागलपुर, बृजलाल यादव मुजफ्फरपुर, सहित हजारों लोग कार्यक्रम में भाग लिया, इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, संगठन विस्तार पर चर्चा हुई।

सभा अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई, राजेश यदुवंशी पूर्णिया के द्वारा कार्यक्रम की तस्वीर और वीडियो संकलन किया गया ।