बिहार

एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में पर्यावरण को बचाने एवं वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु जन जागरुकता अभियान आयोजित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

पटना /बिहटा प्रखण्ड  सिकंदरपुर पंचायत के किशुनपुर गाँव में एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में पर्यावरण को बचाने एवं वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु जन जागरुकता अभियान आयोजित की गई ।

उक्त अवसर पर केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के पूर्व प्राचार्य डां बीके चौधरी, प्रखण्ड उप प्रमुख वरुण कुमार, मुखिया अरघानंद पासवान ने संयुक्त रूप से समाजसेवी रंजीत कुमार के देखरेख में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया।

IMG 20220709 WA0111 एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में पर्यावरण को बचाने एवं वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु जन जागरुकता अभियान आयोजितउक्त अवसर पर उप प्रमुख वरुण कुमार ने कहा कि पृथ्वी पर वृक्षों के अस्तित्व के बिना मनुष्य, जानवरों और अन्य प्रजातियों के का अस्तित्व संभव नहीं है धरती पर वृक्ष नहीं होगा तो पृथ्वी ब्राह्मण्ड के अन्य ग्रहो और पिंडों के भांति निंजीव हो जायेगी ।इसलिए पृथ्वी के विकास के लिए पेड अति महत्वपूर्ण है केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के पूर्व प्राचार्य डां बीके चौधरी ने ग्रामीणों को वृक्षारोपण से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वृक्ष प्रचुर मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध कराता है ।वृक्ष केवल कावन डाय आक्साइड लैते है ।वल्कि वातावरण में कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करता है जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है इन दिनों वाहनों और औधोगिक फैक्ट्रीयो से निकलने वाले प्रदूषण से निजात दिलाती है। वृक्ष वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हानिकारक गैसों को न केवल अवशोषित करते हैं ।वल्कि जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उक्त अवसर पर एचडीएफसी बैंक के माध्यम से पर्यावरण को बचाने एवं वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु जन जागरुकता अभियान जलाया गया उपस्थित लोगों में एचडीएफसी बैंक के सीटी हेड रितेश अग्रवाल, राकेश रंजन, अभिजित मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।