उत्तर प्रदेश

जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह खाद्य अभियान पर रखे हुए पैनी नजर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मुज़फ्फरनगर /राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह नवम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जनवरी, 2023 में दिनांक 06.01.2023 से 16.01.2023 तक  निःशुल्क वितरण करने का आदेश।

जिला पूर्ति अधिकारी लगातार दुकानों पर भ्रमणशील होकर आकस्मिक निरीक्षण कर तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदार पर करते कार्यवाही नजर आ रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर।गरीबों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओ में गरीबों का हित देखते हुए सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त अनाज चावल भी मुहैया करवाया जा रहा है। जिससे कि गरीब भी भर पेट खाना मिल सके सरकार के इस अभियान से करोड़ो लोगो को फायदा हो रहा हैं ।ओर मुज़फ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह इस अभियान पर अपनी पैनी नजर रखें हुए हैं लगातार दुकानों पर भ्रमणशील होकर आकस्मिक निरीक्षण कर तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित दुकानदार पर कार्यवाही भी करते हैं।आज आयुक्त महोदय खाद्य तथा रसद विभाग, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह नवम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जनवरी, 2023 में दिनांक 06.01.2023 से 16.01.2023 तक निःशुल्क वितरण जनपद में प्रचलित अन्त्योदय कार्डो पर कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूँ व 21 किग्रा0 चावल) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डो में प्रचलित यूनिटांे पर कुल 5 किग्रा0 खाद्यान्न (02 किग्रा0 गेहूँ व 03 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट की दर से ई-पाॅस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जा रहा है।