देश - विदेशबड़ी खबरे

पुरानी पेंशन योजना बहाल करें संयुक्त मंच

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की  स्टैन्डिंग कमिटि की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 08.01.2024 से 11.01.2024 के बीच सभी सरकारी रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जंतर-मंतर , नई-दिल्ली के साथ -साथ अपने अपने प्रशासनिक कार्यालयों एवं यूनिट के सामने 10 बजे से 17 बजे तक क्रमिक अनशन/भुख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया।
इसी कड़ी में आाज दिनांक 08.01.2024 को सहायक महामंत्री सह मंडलमंत्री  के के मिश्रा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गेट पर ओ.पी.एस की बहाली की मांग को लेकर भुख हड़ताल का आगाज किया गया। मंडलमंत्री श्री के के मिश्रा ने बताए की पुरानी पेंशन योजना की बहाली उन सभी केन्द्र एवं रेल कर्मचारीयों का प्रमुख मु़दद्ा है जो दिनांक 01.01.2024 से सरकारी सेवा में आये है। पिछले वर्ष से सभी सरकारी कर्मचारी एवं रेल कर्मचारी जिसमें रक्षा, शिक्षक एवं सरकारी उत्पादन ईकाईयों आदि भी सामिल है।
केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने बताये की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश स्तर से लेकर केन्द्र स्तर तक जोडदार आंदोलन लगातार करते आ रहे है जिसमें अगस्त 2023 की रामलीला मैदान की ऐतिहासिक रैली भी शामिल है। समस्तीपुर मंडल में मसाल जुलुस से लेकर धरना प्रदर्शन काने का कार्य भी किया गया है।
अनशन पर बैठने वाले कर्मचारी में सहायक महामंत्री श्री के के मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सुर्यभुषण मिश्रा, मुख्यालय शाखा सचिव आर एन झा, लोको शाखा सचिव राज कुमार, कारखाना-स्टोर शाखा सचिव अमरजीत कुमार, बाह्य संयुक्त शाखा सचिव अनिल कुमार, अजय यादव, चन्द्रशेखर सिंह, सुधीर कुमार, अजीत सिंह, आशिष मोहन सहाय, सीता राम, चन्द्र भुषण राय, संजय कुमार, सरिन कुमार,जितेन्द्र कुमार मंडल,नितेश कुमार, मो0 जहॉगीर, राजु राय, प्रशांत कुमार, लक्षमण प्रसाद, अमर कुमार, अमित कुमार, उपेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार, सतीष चौधरी, रंजन कुमार, रजेश लाल, सतेन्द्र सिंह, विक्रम चौधरी, विजय कुमार राय, गरैब कुमार राय, नन्द किशोर, मिथलेश कुमार, राज किशोर, सतिष चन्द्रा, देवेन्द्र राय के अलावे देवाशिष भद्र, सुधीर कुमार, अजय कुमार, हरेराम, नितेश कुमार, अमरेन्द्र मिश्रा, शशी कांत सिंह, शिव संकर राउत, अनिता कुमारी, मुन्नी कुमारी अवन्ती कुमारी, पप्पु कुमार राय सहीत 500 कर्मचारी एवं पेंसनर वेलफेयर फेडरेशन से अजित कुमार, चन्द्रषेखर सिंह, अवधेश राय, विनय कुमार सिन्हा आदि समर्थन में बैठे ।