देश - विदेशबड़ी खबरे

ज्ञानवापी मस्जिद का मामला इन दिनों बेहद चर्चा में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश/ कोर्ट ने भी एक टीम गठित की और उस टीम को ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने का आदेश दिया। ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन चले सर्वे से नतीजा यह निकला कि मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है।

हालांकि, मुस्लिम पक्ष उस शिवलिंग को फव्वारा बता रहा है। फिलहाल, मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है।जहां एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में कानूनी कार्रवाई चल रही है तो वहीं इधर दूसरी तरफ हिंदू पक्ष ‘शिवलिंग’ मिलने की बात कहते नहीं थक रहा है। इसके साथ ही राजनीति में भी इस मामले पर जबरदस्त बयानबाजी हो रही है।बीजेपी की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर माना जा रहा है। बीजेपी की तरफ से हिंदू पक्ष की तरफ बयानबाजी की जा रही है।

वहीं, अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी ज्ञानवापी मस्जिद पर बड़ा बयान सामने आया है। विज का कहना है कि अभी कुछ कहना ठीक नहीं है क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सर्वे भी कराया जा रहा है।लेकिन ज्ञानवापी नाम से लगता है कि यह कोई हिंदू संस्था है क्योंकि ये हिंदू शब्द है। विज ने कहा कि देश को भरोसा है कि ठीक फैसला आएगा। यानि अनिल विज ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर ही कह रहे हैं।

इधर, ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की बात पर UP डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट पे ट्वीट कर दिए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक ट्वीट में कहा कि-  “सत्य” को आप कितना भी छुपा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि “सत्य ही शिव” है। बाबा की जय,  हर हर महादेव।