बिहार

शिक्षा मंत्री और विधि मंत्री ने राजद कार्यालय में सुनवाई की

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोंनुरूप सुनवाई हुई । जिसमें शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर एवं विधि मंत्री डॉ मोहम्मद शमीम अहमद ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
IMG 20230103 WA0082 शिक्षा मंत्री और विधि मंत्री ने राजद कार्यालय में सुनवाई कीइस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि नियोजन इकाई में धांधली की जांच करवा कर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने के संबंध में राज्य सरकार ने सलाह दी है कि सत्र को नियमित रखते हुए समय पर परीक्षाफल प्रकाशित की जाए। इस विषय पर शिक्षा मंत्री तीन-चार दिनों के अंदर कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर सारी बातों से उन्हे अवगत कराएंगे ।

विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार सबों को न्याय और रोजगार देने के प्रति संकल्पित है ।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज करीब 175 लोगों ने आज अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा । जिसे दोनो मंत्री ने सुनकर कार्रवाई की । और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग और जिला के अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर ,प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, महासचिव डॉ प्रेम कुमार गुप्ता फैयाज आलम कमाल,प्रमोद कुमार राम ,संजय यादव ,निर्भय कुमार अंबेडकर सहित अफरोज आलम शिवेंद्र कुमार तांती एवं मनोज यादव ने सुनवाई कार्यक्रम में सहयोग किया ।