बिहार

स्वास्थ्य शिविर में  लगभग सैकड़ों  मरीजों का हुआ नि:शुल्क परीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सन्तोष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल / निर्मली  शेखर सदन में विनीत शेखर के निज आवास पर  स्वस्थ शिविर का आयोजन किया। जिसमें कोसी रक्तवीर  समूह के विनीत शेखर  ने डॉक्टर एम के शुक्ला के टीम के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  सैकड़ों  मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई।

adverti office स्वास्थ्य शिविर में  लगभग सैकड़ों  मरीजों का हुआ नि:शुल्क परीक्षणनिःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक विनीत शेखर ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर निर्मली स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। इसी के तहत रविवार  को निर्मली में विनीत शेखर ने अपने निज आवास में दरभंगा से आए डॉ. विशेषज्ञ एम के शुक्ला, डॉ. गुंजन त्रिवेदी, ने निर्मली प्रखंड  के सैकड़ों  मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन समिति के द्वारा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर  विकास कामत (शिक्षक),संदीप कुमार पासवान (शिक्षक) ,अभिषेक मिश्रा विशाल कुमार ,विकास कुमार ,मो सेफ रहमान,अभिराम झा,नीरज कुमार आर बी सत्यार्थी सहित कई लोग उपस्थित थे।