बिहार

एन सी ओ आर डी की त्रैमासिक बैठक डीएम ने क्या कहा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष मेंआयोजित हुई।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जिले में सीमापार से मादक पदार्थों के आवाजाही की आशंका सदैव बनी रहती है।

IMG 20230120 WA0142 एन सी ओ आर डी की त्रैमासिक बैठक डीएम ने क्या कहा        उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के द्वारा सघन निगरानी की जा रही है। परंतु, एसएसबी की अपनी सीमाएं हैं। ऐसे में एसएसबी और स्थानीय पुलिस के बेहतर समन्वय से अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि मादक पदार्थों के निगरानी और छापेमारी के लिए लगातार प्रयास किया जाए।

उक्त अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, कुमारी आरती, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार सहित एसएसबी के वरीय अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।