संस्कृति

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दरभंगा / जाले प्रखंड अंतर्गत बिहारी गांव में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रभारी विभूति झा अमन ने कहा कि सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर नवयुवक सरस्वती पूजा समिति बिहारी के द्वारा प्रत्येक वर्ष सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहारी में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता करवाने का एकमात्र उद्देश्य छात्रों के बौद्धिक मानसिक क्षमता में वृद्धि एवं समाज को एक जागरूक नागरिक मिले वही समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन दो पालियो में किया गया है। प्रथम पाली जिसमें कक्षा 5 से 7 तक के छात्र भाग लेंगे वहीं द्वितीय पाली जिसमें कक्षा 8 से 10th के छात्र भाग लेंग और पिछले वर्ष हम लोगों ने कहा था।

जो प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का विस्तार किया जाएगा वैसे ही इस वर्ष हम लोगों ने प्रतियोगिता का विस्तार किया है । जिसमें बिहारी,नरौछ धाम, बरहमपुर, रतनपुर,कछुआ, भीषण टोल के छात्रों को भी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है समिति के सदस्य ने आदित्य कुमार मिश्र कहा कि इस प्रतियोगिता का परिणाम सरस्वती पूजा के दिन प्रकाशित किया जाएगा तथा अव्वल आए छात्रों को उसी दिन सम्मानित किया जाएगा और हम लोग पूर्व में कक्षा 10 में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित करते आए हैं इस वर्ष भी हम लोग सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर उस छात्रों को साइकिल देकर सम्मानित करेंगे।

प्रतियोगिता में वीक्षक के तौर पर राहुल कुमार झा, विशाल कुमार झा, आदर्श कुमार झा, मुन्ना पासवान, मनीष झा, गौरव झा, साकेत कुमार, रणवीर कुमार मिश्र, अविनाश कुमार झा, विकास कुमार मिश्रा ने सफलतापूर्वक परीक्षा खत्म करवाएं।