बिहारसंस्कृतिस्वास्थ्य

साप्ताहिक बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।।2.जिले में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जायेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर।।. खुटौना प्रखंड के सभी मुखिया से जिलाधिकारी हुए मुखातिब

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

मधुबनी / अमित कुमार जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत हुई।

बताते चलें कि इस बैठक के आयोजन का मकसद आरंभ हुए नए सप्ताह में जिला प्रशासन की गतिविधियों में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दिशाबोध प्रदान करना और सरकार की विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु समीक्षा करना है।

इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई, जिनमें जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग आदि प्रमुख हैं।

जिला नीलाम पत्र की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि उन अधिकारियों की सूची उपस्थापित की जाए, जिनके द्वारा विगत एक माह से एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि सिविल सर्जन, मधुबनी के द्वारा जिले के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम में उपलब्ध सुविधाओं की जांच कर ससमय प्रतिवेदि किया जाए। इसके अतिरिक्त सात निश्चय योजना, खनन, भवन निर्माण, लोक अदालत, स्वीप आदि से संबंधित मुद्दों पर भी निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने थाना मोड़ से कोतवाली चौक वाले मुख्य मार्ग पर बन रहे नाले में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बरसात के बिना भी इस सड़क पर जल जमाव देखा जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि नाले के शेष बचे हुए कार्य को शीघ्र संपन्न किया जाए। निर्माण कार्य के दौरान नाले से पानी को निकालने की जरूरत होने पर उसका निस्तारण सड़क से दूर किया जाए।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी को अतिक्रमण पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर मिथिलाक्षर में भी स्टेशन का नाम अंकित किए जाने संबंधी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले के प्रखंड व अंचल कार्यालयों में कार्य के धीमे निष्पादन पर चिंता जताई गई और बताया गया कि अब दिन में किसी भी समय, जब आवश्यक समझा जायेगा, जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों के कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति ली जाएगी। अतः जनहित को देखते हुए सभी कर्मी समय का अनुपालन अवश्य करें।

उक्त बैठक में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

2.जिले में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जायेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

IMG 20220214 WA0157 साप्ताहिक बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।।2.जिले में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जायेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर।।. खुटौना प्रखंड के सभी मुखिया से जिलाधिकारी हुए मुखातिब अमित कुमार पदाधिकारी के निर्देश से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन के कार्य का विधिवत शुभारंभ समाहरणालय, मधुबनी से की गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेहतर विद्युत प्रबंधन के दृष्टिकोण से यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उपभोक्ताओं को अब गलत बिल की शिकायत से निजात मिलेगी। अब मोबाइल के उपयोग से विद्युत उपभोक्ता द्वारा एंड्रॉयड मोबाइल एप के माध्यम से अपने बिजली बिल का प्रीपेड तरीके से भुगतान किया जाएगा। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप नाम के इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली मीटर का पूर्व से रिचार्ज कर रखेंगे। इस्तेमाल की गई बिजली की राशि का प्रतिदिन के हिसाब से रिचार्ज की गई राशि से कटौती की जाएगी।

बताते चलें कि बिजली बिल के भुगतान के अतिरिक्त इस एप के माध्यम से बिजली के दैनिक खपत की जानकारी भी हासिल की जा सकेगी। इसके माध्यम से बिजली बिल संबंधी शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी प्राप्त होगी। इस एप के इस्तेमाल के लिए मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगी जिसे भरने पर रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा। ईमेल के माध्यम से जानकारी हासिल करने के लिए उपभोक्ता इस एप से अपना ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं।

एसबीपीडीसीएल/ एनबीपीडीसीएल द्वारा चयनित एजेंसी के अधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर निःशुल्क लगाया जाएगा। बिल भुगतान करने से संबंधित किसी असुविधा की स्थिति में उपभोक्ता द्वारा 6262642222 पर एसएमएस कर अथवा टोलफ्री नंबर 1912 पर कॉल कर संबंधित एजेंसी के एजेंट को सूचित करते हुए रिचार्ज करवाया जा सकता है। एसएमएस में अंग्रेजी के ब्लॉक लेटर में PAYBILL लिखकर स्पेस देते हुए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्रेषित करना होगा। उपभोक्ताओं को एसएमएस के द्वारा बिल भेजा जाएगा और बिल भुगतान करने हेतु तीन दिनों का समय दिया जाएगा। बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ता के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से ठीक उसी प्रकार किया जा सकेगा जैसे किसी मोबाइल का रिचार्ज करवाया जाता है। भुगतान अप्राप्त रहने की स्थिति में बिजली स्वतः कट जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा जिले में बिजली के बेहतर प्रबंधन के मद्देनजर बिल भुगतान की इस नई पद्धति को अपनाने की अपील की गई है।

मौके पर श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री विनोद कुमार झा, योजना पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुनील दास, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, दरभंगा प्रमंडल, मो. इकबाल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, मधुबनी, श्री राजीव कुमार, ई ई एस एल, श्री आनंद झा, ई डी एफ हेड, श्री कृष्णानंद कर्ण, डी पी एम, एस एस इंफोलाइन, श्री सुमन सौरभ, सिटी इंचार्ज, ई डी एफ सहित विद्युत विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

3. खुटौना प्रखंड के सभी मुखिया से जिलाधिकारी हुए मुखातिब

IMG 20220214 WA0127 साप्ताहिक बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।।2.जिले में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जायेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर।।. खुटौना प्रखंड के सभी मुखिया से जिलाधिकारी हुए मुखातिबअमित कुमार जिला पदाधिकारी जिले के खुटौना प्रखंड के सभी नव निर्वाचित मुखिया से समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुखातिब हुए।

बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के नव निर्वाचित मुखिया जनों से बारी बारी मुलाकात कर उनके पंचायत के विकास के लिए दिशाबोध प्रदान किए जाने के उद्देश्य से इन बैठकों का आयोजन किया जाता है।

उपस्थित सभी मुखिया जनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शत प्रतिशत वैक्सिनेशन ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में आप सभी अपने पंचायत अंतर्गत शत प्रतिशत वैक्सिनेशन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि मुखिया के सकारात्मक पहल से जिले के सभी पंचायतों की दशा दिशा बदली जा सकती है।

उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में सुयोग्य व्यक्तियों को स्थान दिया जाए। यदि पंचायत के अंतर्गत एक ही योजना है तो उसमें सबसे जरूरतमंद लोगों को लाभ प्रदान किया जाए। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सार्वभौमिकता एवं निष्पक्षता का पूरा खयाल रखा जाए।

पंचायतों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समितियां कार्यरत रहती हैं। उन सभी समितियों की गतिविधियों पर आपकी नजर बनी रहनी चाहिए। योजनाओं में आपकी रायशुमारी भी आवश्यक है, ताकि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सके।

उन्होंने पंचायत के अंतर्गत सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने भूमि विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों और ओपी में थाना दिवस मनाए जाने के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने सभी अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर सभी लोक सेवकों को शिकायत किए जाने के कानूनी प्रावधान के बारे में भी बताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायतों के मुखिया का काम केवल गली नाली योजनाओं तक सिमट कर न रह जाए। मुखिया पंचायतों के सर्वांगीण विकास में बेहतर योगदान दें, ताकि जिले में विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी सकारात्मक कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर है।

जिला पदाधिकारी मधुबनी के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में श्री प्रमोद कुमार झा, जिला समन्वयक, यूनिसेफ द्वारा बृहद जानकारी दी गई।

उक्त बैठक में श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ जिले के खुटौना प्रखंड के सभी नव निर्वाचित मुखिया शामिल थे।