देश - विदेश

आप ने सबसे कम समय में प्राप्त किया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ आम आदमी पार्टी (आप), को गुजरात चुनाव के रिज़ल्ट के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महज़ दस वर्ष पुरानी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिये गर्व का विषय है।

इस अवसर पर पटना ज़ोन की प्रभारी उमा दफ़्तुआर ने कहा कि आने वाले लोक सभा एवं 2025 के विधान सभा चुनाव में पार्टी अपनी मज़बूत स्थित दर्ज करवायेगी।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मिथिला ज़ोन के प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव में ऐतिहासिक जीत एवं प्रधानमंत्री के गढ़ गुजरात में पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफ़ी बढ़ा है।

इस अवसर पर गया ज़ोन के प्रभारी डा. शशिकांत ने कहा कि आज पूरा देश आम आदमी पार्टी को एक सकारात्मक विकल्प के रुप में देख रहा है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश ने कहा कि आप पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है और इसके एक एक कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार एवं पार्टी के प्रति समर्पित हैं। अब हमें बिहार में भी एक मज़बूत विकल्प के रुप में देखा जा रहा है।

इससे पूर्व प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने पर बधाई दी।

कार्यक्रम में पार्टी की वरिष्ठ नेत्री नूतन पटेल, विधाभूषण शर्मा, अंजूम बारी सिद्दीक़ी, धीरेंद्र चौधरी, अरविंद पंकज, सन्नी कुमार, ई. उमाशंकर प्रसाद, चौधरी ब्रह्म प्रकाश, सरदार महेन्द्र पाल सिंह, दिव्यांशु शेखर, कार्यालय प्रभारी कृष्णमुरारी सहित कई नेता उपस्थित थे।