बिहार

कॉलेज के छात्रों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ।। 2.निरीक्षण के क्रम में विधायक मीना कुमारी ने दिए कई निर्देश।। 3. हाई कोर्ट के आदेश पर सीओ ने महुलिया में तालाब को कराया अतिक्रमणमुक्त

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी / लदनियां प्रखंड के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद की देखरेख में प्रखंड के एसएमजे कॉलेज खाजेडीह में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। लगभग 200 छात्रों को सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों ने सड़क सुरक्षा- नियमों के पालन की शपथ ली। उक्त कॉलेज की एनएसएस इकाई के पदाधिकारी प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने छात्रों को शपथग्रहण कराने के दौरान बताया कि आज के दौर में सड़क हादसों में काफी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इससे बचने की जरूरत है। एहतियात के तौर पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट की जरूरत है। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने की शपथ दिलाई गई। लोगों ने इस कार्यक्रम का स्वागत किया।

 

2. निरीक्षण के क्रम में विधायक मीना कुमारी ने दिए कई निर्देश

 

IMG 20221209 WA0183 कॉलेज के छात्रों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ।। 2.निरीक्षण के क्रम में विधायक मीना कुमारी ने दिए कई निर्देश।। 3. हाई कोर्ट के आदेश पर सीओ ने महुलिया में तालाब को कराया अतिक्रमणमुक्तबाबूवरही विधानसभा की जदयू   विधायक मीना कुमारी ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान शुक्रवार को प्रखंड की खोजा पंचायत स्थित जेसीकेएल उच्चविद्यालय, खाजेडीह का निरीक्षण किया। विधायक ने यह कार्य बतौर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के तौर पर किया। विद्यालय शिक्षक उपस्थित थे। छात्रों की संख्या में कमी देखी गई, जिस कारण शैक्षिक वातावरण जैसा प्रतीत नहीं होता दिखा।

जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि शैक्षणिक वातावरण तैयार करने समेत कई बिन्दुओं पर राय साझा की गई। इसक्रम में उन्होंने 13 वर्षों से निर्माणाधीन स्डेडियम का भी मुआयना किया। लोगों को इसके शीघ्र  बनने का आश्वासन दिया।

मौके पर अवकाशप्राप्त एचएम उपेन्द्रनाथ आर्य, प्रभारी एचएम, वीरेन्द्र कामत, श्रीप्रसाद सिंह, चांद कामत, कारी ठाकुर, विद्यानंद यादव, रामू राय, रामप्रसाद सिंह तथा अन्य शिक्षक समेत दर्जनों लोग थे।

 

3. हाई कोर्ट के आदेश पर सीओ ने महुलिया में तालाब को कराया अतिक्रमणमुक्त

IMG 20221209 WA0193 कॉलेज के छात्रों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ।। 2.निरीक्षण के क्रम में विधायक मीना कुमारी ने दिए कई निर्देश।। 3. हाई कोर्ट के आदेश पर सीओ ने महुलिया में तालाब को कराया अतिक्रमणमुक्तलदनियां अंचल क्षेत्र के महुलिया गांव स्थित सरकारी तालाब की जमीन से शुक्रवार को सीओ निशीथ नंदन व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया। इस तालाब  की जमीन पर लंबे समय से दर्जनभर लोगों का कब्जा था। सीओ श्री नंदन ने बताया कि रामपुनीत चौधरी के द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट के निर्देश पर महुलिया गांव स्थित तालाब की जमीन को खाली कराया गया है। कई बार सूचना देने के बाद भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व पुलिसबल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जा सका। मौके पर सीआई अवधेश कुमार व अन्य थे।