बिहार

फसल कटनी को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में डी.आरडी.ए. सभाकक्ष में पंचायत स्तरीय फसल कटनी के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ। । उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत स्तर पर फसल कटनी प्रयोग के आयोजन एवं संपादन की विधि, पंचायत स्तर पर ग्राम एवं खसरा संख्या के चयन की विधि, फसल कटनी प्रयोग की विधि, उपज की कटनी, सुखवन प्रयोग एवं कटनी प्रयोग की निरीक्षण से बैठक में उपस्थित सभी अंचाधिकारीए प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारियों एवं अन्य को विस्तृत जानकारी दी गई।

IMG 20221101 WA0102 फसल कटनी को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशालाउन्होने कहा कि फसल कटनी प्रयोग उपज दर के अनुमान लगाने का एक वैज्ञानिक ढंग है तथा कटनी प्रयोग का विधिवत किया जाना शुद्ध-शुद्ध अनुमान निकालने के लिये परमावश्यक है तथा कृषि सांख्यिकी की विभिन्न प्रक्रियाओं में फसल कटनी प्रयोगों की देख-रेख एक विशिष्ट स्थान रखनी है।

उक्त बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभु प्रसाद यादव, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। —