क्राइमबिहार

अवैध बालू खनन को लेकर हुई गोलीबारी में 4 की मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार अवैध बालू मामले शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। 2 पदाधिकारी समेत 30 जवानों को निगरानी में लगाया गया है। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस का सर्च अभियान जारी है।

banner 6 अवैध बालू खनन को लेकर हुई गोलीबारी में 4 की मौत

इस अभियान से इलाके में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन कोशिश में लगी है कि आगे से इस तरह की घटना न हो सके। कल बालू मामले में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई ।

Advertisment 2 अवैध बालू खनन को लेकर हुई गोलीबारी में 4 की मौतजिला प्रशासन ने घटना को देखते ही सख्ती बढ़ा दी है। शासन के तमाम दावों के बीच बिहार में अपराधियों के हौसलों में कोई कमी नहीं है।मामला बिहटा थाना क्षेत्र के अमदाबाद का है जहाँ सोन नदी से अवैध बालू निकासी को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि इस खूनी जंग में कई लोग घायल भी हुए हैं। सुचना मिलते ही बिहटा थाना घटनास्थल पर पहुँची। पटना एएसएसपी ने किसी मौत की पुष्टि नहीं की है लेकिन स्थानीय पुलिस के अनुसार 4 लोगों की मौत की सूचना है।