बिहार

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने देश एवम राज्यवासिओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवम सुभकामनाएँ दी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना /राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने देश की आज़ादी के लिये कुर्बानी देने बाले बलदानिओं को 73 वे गणतंत्र दिवस पर नमन किया और उन्हें श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भूलेगा और उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिये हमसब संकल्पित हैं।उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस सहित आज़ादी के लाखों सुर वीर, दीवानों को भी याद किया और कहा कि आज के दिन हमसब इस संकल्प को पुनः दोहराते हैं कि देश की आज़ादी और अंखडता की रक्षा करेंगे, देश मे अमन शांति, विश्वाश एवम भाईचारा के माहौल को मजबूत करेंगे , हमसब मिल कर देश को प्रगति और विकास के शीर्ष पर पहुचायेंगे।हमारी पहचान विभिन्नता मे एकता की है इसे और मज़बूत बनाएँगे।जो लोग विकास के दौर मे पीछे राहगये हैं उन्हें भी सामाजिक न्याय की दौर मे शामिल कर उनके घरों मे सिक्छा और सत्ता मे भागी दारी के किरण को पहुचायेंगे
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इस महान त्योहार को मिल जुल कर कोबिद पोटोकोल का पालन करते हुए मनाएं और ईस्वर से प्राथना करें कि ईस्वर इस महान त्योहार को हमसब के लिये मुबारक करे और कोबिद जैसी महामारी से देश एवम दुनियाँ को छुटकारा मिले ।पुनः गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ।