बड़ी खबरेबिहार

सूबह विधि मंत्री से गन्ना मंत्री बने कार्तिकेय कुमार देर रात इस्तीफा आज कोर्ट में पेसी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की यादव रिपोर्ट

पटना / सूबह विधि मंत्री से गन्ना मंत्री कार्तिकेय कुमार का देर रात तक इस्तीफा
महागठबंधन के नई सरकार में विधि मंत्री पद के शपथग्रहण के बाद से ही विवादो में घिरे विधि मंत्री राजद के एमएलसी कार्तिकेय कुमार ने देर शाम अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागु चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी है । विवादो के घेरे में आये कार्तिकेय कुमार को सुबह विघि मंत्री से गन्ना मंत्री बनाया गया था। उसी दिन रात में गन्ना मंत्री पद से इस्तीफा देना पडा वही कार्तिकेय कुमार का गन्ना विकास विभाग का प्रभार राजद के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता को अतिरिक्त प्रभार दे दी गयी है। कार्तिकेय कुमार को अपहरण के एक मामले में उन्हें 16 अगस्त को पटना के एक अदालत में आत्म समर्पण करना था ।

banner 2 सूबह विधि मंत्री से गन्ना मंत्री बने कार्तिकेय कुमार देर रात इस्तीफा आज कोर्ट में पेसी

लेकिन उसी दिन राजद कोटे से मंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी और उन्हें कोर्ट ने एक सितम्बर तक प्रशासन को रोक लगाई थी मंत्री पद के शपथग्रहण के बाद से ही भाजपा लगातार हमलावर थी।उन्हें अपहरण के मामले में दानापुर न्यायालय में आत्म समर्पणकरना है ।कार्तिकेय पर आरोप लगने के बाद सफाई देते हुए कहा कि उनपर जो भी आरोप लगाये गये हैं उसके बारे में शपथपत्र दे दिया है उसके बाद भी आवाज उठाई जा रही है उन्होंने कहा कि भाजपा के कदावर नेता सुशील कुमार मोदी आरोप लगाया था कि वे एक अपहरण के मामले में गम्भीर आरोप है। महागठबंधन की सरकार में अच्छे लोगो जगह नहीं देकर बागी मंत्री ईको जगह दे।
उन्होंने कहा कि इस्तीफा से मूझे किसी के साथ नाराजगी नहीं है अपनी पार्टी के नेता के प्रति कोई नाराजगी नहीं है।