बिहार

गवर्नेस और सूचना, सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित शुभारंभ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद कुमार यादव की रिपोर्ट

 

सुपौल / कौशल कुमार जिला अधिकारी सुपौल द्वारा समाहरणालय स्थित टी०सी०पी० भवन में “ई-गवर्नेस और सूचना, सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता” से संबंधित कार्यशाला का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमडल स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यपालक सहायक द्वारा भाग लिया गया। कार्यशाला के लाभों को उल्लिखित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला से कर्मचारियों की कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी, कार्यालय को पेपर लेस बनाने में मदद मिलेगी. सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी आयेगी, कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होने के कारण कार्यों में तेजी आयेगी जिससे आम जनता के बीच उत्तरदायी प्रशासन को बढ़ावा मिलेगा।

उक्त कार्यशाला के आयोजन हेतु श्री अभिषेक कुमार सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सुपौल को नोउल पदाधिकारी एवं आई०टी० प्रबंधक, सुपौल को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में जिलाधिकारी  द्वारा नामित किया गया।