बिहारस्वास्थ्य

गलती पर कोई भी हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा : तेजस्वी यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नई सरकार में कुर्सी सँभालने के बाद एक्शन के मूड में दिख रहे है  वे ट्वीटर के माध्यम से शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को सुन रहे हैं। शिकायत सुनने के तुरंत बाद शिकायतों का निपटारा भी हो रहा है। कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ एक यूजर ने शिकायत की जिस पर तेजस्वी यादव ने भी आरोपी सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की बात कहीं।

banner 6 गलती पर कोई भी हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा : तेजस्वी यादव

शिकायतकर्ता विष्णु कुमार झा ने ट्वीटर पर लिखा है की दरभंगा में ऐसे बहुत से लोगों को जान रहा हु जिन्हें बिना वैक्सीन के बूस्टर डोज दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर बिना टीकाकरण के फर्जी रिपोर्ट बनाने की शिकायत की है। ऐसी घटनाएँ यहाँ हमेसा होती रहती है पर कर्मचारियों पर इस सम्बन्ध में कोई कारवाई नहीं की जाती है।

Advertisment 2 गलती पर कोई भी हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा : तेजस्वी यादव

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शिकायतकर्ता की सारी बातें सुनकर कहा की दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए सामूहिक रूप से हम सभी ऐसी आदतों इरादों और गलतियों को बदल देंगे।कोई भी हो उनपे करवाई होगी ।उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।