बड़ी खबरेबिहारमनोरंजन

लदनियां में शुक्रवार को पूर्वाह्न में साढ़े चार घंटे तक बाधित रहेगी बिजली

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / लदनियां प्रखंड में बिजली की निर्बाध आपूर्ति का विभागीय दावा लदनियां प्रखंड में विफल साबित हो रहा है। सुबह से शाम तक बिजली आती जाती रहती है। निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

Advertisment लदनियां में शुक्रवार को पूर्वाह्न में साढ़े चार घंटे तक बाधित रहेगी बिजलीउमस भरी गर्मी में हाथ पंखा ही सहारा है। विभाग ने शुक्रवार की सुबह सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक बावर बैंड रहने की घोषणा की है, जिसकारण शुक्रवार की सुबह से साढ़े चार घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। इस समय लदनियां को दो ग्रिड से बिजली मिलता है, जबकि जयनगर ग्रिड से मिलने वाली बिजली 33 हजार लाइन रखरखाव एवं मरम्मत नहीं होने के कारण बंद है। इस बाबत पूछे जाने पर जेई पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि लदनियां प्रखंड में कुल 31900 बिजली उपभोक्ताओं के लिए सात मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जबकि लदनियां को दो मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। इसप्रकार बिजली का अनियमित होना स्वाभाविक है।